ऑटोमोबाइल न्यूज़ डेस्क, नई दिल्ली। किसी भी मॉडर्न Car में कई तरह के सेंसर लगाए जाते हैं, जिनके जरिए कार को चलाना काफी आसान हो जाता है। ऐसे ही ऑक्सीजन सेंसर भी होता है। इस सेंसर के खराब होने पर क्या परेशानी आ सकती हैं और क्यों सड़े हुए अंडे जैसी बदबू (car odor problem) आने लगती है। इस खबर में समझते हैं।
क्या है ऑक्सीजन सेंसर
कार को चलाने के लिए साफ हवा की भी ज़रूरत होती है। इस वजह से कार में ऑक्सीजन सेंसर भी होता है जिसका काम एग्जॉस्ट सिस्टम में ऑक्सीजन की मात्रा को चेक करना होता है। एक बार ऑक्सीजन सेंसर खराब हो जाए तो फिर कई तरह की समस्या आ सकती हैं।
Car में कैसे करता है काम
एग्जॉस्ट सिस्टम में लगा हुआ ऑक्सीजन सेंसर ऑक्सीजन की मात्रा को चेक करके कार के दिमाग यानि ईसीयू तक पूरी डिटेल भेज देता है। जहां से कार में आने वाली हवा और ईंधन के मिश्रण को कंट्रोल किया जाता है। इस तरह से इंजन सही तरह से काम करता है और कार से होने वाले पलूशन को भी कंट्रोल में रखता है।
खराबी के बाद क्या होगा
अगर कार के ऑक्सीजन सेंसर में खराबी आ जाए तो यहां से ईसीयू को गलत जानकारी भेजी जाएगी और ईसीयू गलत जानकारी के साथ ही काम करेगा। जिस वजह से कार चलाने पर हवा और ईंधन का मिश्रण भी गलत अनुपात में होगा और इसका नतीजा यह होगा कि कार ज्यादा ईंधन की खपत करेगी और इससे ज्यादा पलूशन भी होगा।
Car में कैसे पहचानें खराबी
आप जब कार चलाते हैं तो माइलेज कम हो जाती हो, कार चलते हुए ज्यादा पलूशन कर रही हो या फिर कार से पेट्रोल या सड़े हुए अंडे जैसी बदबू आ रही हो तो यह इस बात का संकेत है कि आपकी कार में ऑक्सीजन सेंसर खराब हो गया हो। इसके अलावा अगर कार में इंजन चेक लाइट ऑन हो रही है तो भी यह हो सकता है कि ऑक्सीजन सेंसर में खराबी आ गई हो।
क्या करें
कार के साथ ऐसी परिस्थिति आ रही हो तो आप बिना समय गवाएं ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर पर जाकर कार के ऑक्सीजन सेंसर को चेक करवाएं। अगर यह सेंसर खराब निकले तो फिर उसे बदलना ही इकलौता समाधान होगा।