Royal Enfield Hunt 350: चेन्नई बेस्ड बाइक मेकर रॉयल एनफील्ड 350 सीसी सेगमेंट में हंटर को ऑफर करती है। मेकर ने इस बाइक को अब नए रंग के साथ भी लॉन्च कर दिया है। किस रंग के साथ इस बाइक को इंडिया में लॉन्च किया है। नए रंग वाली हंटर 350 को किस प्राइज पर ऑफर किया जा रहा है। इस रिपोर्ट में पढ़ते हैं।
नए रंग में लॉन्च हुई Royal Enfield Hunter 350
रॉयल एनफील्ड ने एंट्री लेवल बाइक हंटर 350 को इंडियन मार्केट में नए रंग (Hunter 350 new color) ग्रेफाइट ग्रे और नियॉन येलो के साथ लॉन्च किया है। इस बाइक में नए रंग को सिर्फ मिड वेरिएंट में ही लाया गया है। अब मिड वेरिएंट में टोटल 3 रंगों के ऑप्शन मिलेंगे।
पहले मिल रहे थे 6 रंगों के ऑप्शन
हंटर 350 को पहले से ही 6 रंगों के ऑप्शन के साथ ऑफर किया जा रहा था। लेकिन अब इसमें टोटल 7 रंगों के ऑप्शन कस्टमर्स को दिए गए हैं। जो Graphite Grey, Tokyo Black, London Red, Rebel Blue, Dapper Grey, Rio White और Factory Black हैं।

