HomeBusinessWorld’s Weirdest Airport Codes: दुनिया के सबसे अजीब एयरपोर्ट कोड्स – पढ़कर...

World’s Weirdest Airport Codes: दुनिया के सबसे अजीब एयरपोर्ट कोड्स – पढ़कर कहेंगे, ये किसने रखा भाई!

World’s Weirdest Airport Codes: इंडिया ही नहीं दुनिया में कई एयरपोर्ट्स हैं, जिनका नाम काफी ज्‍यादा अजीबो-गरीब है। किस एयरपोर्ट का क्‍या कोड है। रिपोर्ट पढ़ें।

World’s Weirdest Airport Codes: दुनिया में एयर ट्रैवल काफी ज्‍यादा बढ़ रहा है। इसलिए हर छोटे-बड़े शहर में एयरपोर्ट बनाए जा रहे हैं। इन एयरपोर्ट को पहचानने के लिए एक खास कोड दिया जाता है। इसे कौन जारी करता है और ऐसे कौन से एयरपोर्ट हैं, जिनके कोड नेम काफी अजीब (weird airport codes) हैं। कई एयरपोर्ट्स के कोड ऐसे रखे गए हैं जो कोई सोच (funny airport codes) भी नहीं सकता।

BUM के नाम पर है एयरपोर्ट का कोड

दुनिया में एक ऐसा एयरपोर्ट भी है जिसका कोड BUM के नाम पर है। यह कोड ब्राजील के बाउरु एयरपोर्ट को दिया गया है।

जापान के एयरपोर्ट का नाम भी है अजीब

जापान में भी ऐसा एयरपोर्ट है जिसका कोड नेम काफी अजीब है। जापान के फुकुओका एयरपोर्ट है। जिस एयरपोर्ट का कोड नेम FUK है।

जर्मनी के एयरपोर्ट का नाम सबसे अजीब

ब्राजील और जापान के एयरपोर्ट का कोड फिर भी ठीक है। लेकिन जर्मनी में ऐसा एयरपोर्ट है जिसका नाम सबसे ज्‍यादा अजीब है। यह एयरपोर्ट जर्मनी के सेंबाच एयरपोर्ट का है, जिसका कोड SEX है।

अमेरिका में भी अजीब नाम वाला एयरपोर्ट

अमेरिका में भी ऐसा एयरपोर्ट है जिसका कोड नेम काफी अजीब लग सकता है। अमेरिका के फ्लोरिडा के पेंसाकोला नाम का एयरपोर्ट है जिसका कोड PNS है।

इंडिया में भी है ऐसा एयरपोर्ट

इंडिया के बिहार में भी एयरपोर्ट का कोड नेम काफी अजीब है। इसका कोड नेम GAY दिया गया है। हालांकि इस पर कुछ सांसदों की ओर से आपत्ति भी की गई, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं होगा। इसके अलावा महाराष्‍ट्र में नागपुर एयरपोर्ट का कोड नेम NAG है।

और भी हैं कई एयरपोर्ट

कोलंबिया के बोगोटा एयरपोर्ट का कोड नेम BOG है।

स्‍पेन के मैड्रिड एयरपोर्ट का कोड नेम MAD है।

रोम के चियापिंनो जीबी पैस्‍टाइन एयरपोर्ट का नाम CIA है।

कैलिफॉर्निया के ओमेगा एयरपोर्ट का कोड OMG है।

नेवादा के लवलॉक एयरपोर्ट का कोड LoL है।

कौन देता है कोड

दुनियाभर में एयर ट्रैफिक को कंट्रोल करने वाली एक संस्‍था है जिसका नाम IATA है। इसका पूरा नाम इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट असोसिएशन है। जिसको क्‍यूबा के हवाना में 19 April 1945 में बनाया गया था, और कनाडा के मांट्रियाल में मुख्‍यालय है। इसकी सदस्‍य 349 एयरलाइन हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular