HomeAutomobiles5 Best Electric Cars: Diwali 2025 में घर लाएं 5 सबसे बेस्ट...

5 Best Electric Cars: Diwali 2025 में घर लाएं 5 सबसे बेस्ट इलेक्ट्रिक कारें! कौन सी EVs मचा रही हैं धूम और क्या है उनकी प्राइज

5 Best Electric Cars: Diwali 2025 पर नई ईवी खरीदने की सोच रहे हैं, 5 शानदार ऑप्‍शंस को हम शॉर्टलिस्‍ट कर आपको बता रहे हैं।

5 Best Electric Cars For Diwali 2025: सितंबर शुरू हो रहा है और अक्‍टूबर में इस साल दीवाली मनाई जाएगी। इस मौके पर कई लोग कार खरीदने का सपना पूरा करते हैं। इसलिए कौन सी 5 बेस्‍ट ईवी हो सकती हैं जिनको न सिर्फ खरीदकर सपना पूरा हो सकता है बल्कि ये रेंज और प्राइज में भी आपकी जेब पर भारी नहीं पड़ती। कौन सी ईवी हैं, इस रिपोर्ट में पढ़ते हैं।

MG Windsor EV

कार मेकर एमजी MG Windsor EV को 2024 से इंडियन मार्केट में ऑफर कर रही है। ईवी सेगमेंट में यह सबसे ज्‍यादा डिमांड में है और अब तक हर महीने यह ईवी सेगमेंट की बेस्‍ट सेलर कार है। फुल चार्ज में इसको 450 किलोमीटर की रेंज मिलती है और पैनोरमिक सनरूफ, सेगमेंट में सबसे बड़ी इंफोटेनमेंट स्‍क्रीन और स्‍पेशियस केबिन जैसी खूबियों के साथ आती है। इसे 9.99 लाख (BaaS) के साथ 18.39 लाख रुपये की प्राइज पर दीवाली पर घर लाया जा सकता है।

Hyundai Creta EV

हुंडई ने क्रेटा के इलेक्‍ट्रिक वर्जन को 2025 की जनवरी में ही लॉन्‍च किया है। लॉन्‍च के बाद से ठीक ठाक कस्‍टमर्स इस ईवी को खरीद रहे हैं। ICE वर्जन की तरह डिजाइन, लुक्‍स और फीचर्स वाली यह ईवी भी आपको निराश नहीं करती। इसकी प्राइज 17.99 लाख रुपये से शुरू होती है और एक बार चार्ज के बाद इसको 473 किलोमीटर की रेंज मिल जाती है।

Tata Curvv EV

टाटा भी कर्व ईवी को 17.49 लाख से 22.24 लाख रुपये में ऑफर करती है। इस ईवी को एक बार चार्ज करने के बाद 502 किलोमीटर की रेंज मिलती है। फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी लाइट्स, पैनोरमिक सनरूफ, कूपे डिजाइन, ADAS जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।

Kia Carens Clavis EV

किआ ने पहले कैरेंस को अपडेट कर क्‍लाविस लॉन्‍च की और फिर बाद में ICE वर्जन वाले फीचर्स के साथ EV भी लॉन्‍च कर दी। इंडिया की सबसे सस्‍ती 7 सीटर इलेक्‍ट्रिक एमपीवी किआ कैरेंस क्‍लाविस ईवी को 17.99 लाख से 24.49 लाख रुपये में खरीदकर इस दीवाली घर लाते हैं तो बड़ी फैमिली के साथ कम खर्च में कई यादगार ट्रिप बनाए जा सकते हैं। इसको एक बार चार्ज करने के बाद 490 किलोमीटर की रेंज मिल जाती है।

Mahindra BE6

जिन लोगों को ऐसी कार्स पसंद आती हैं जिनका डिजाइन नॉर्मल कारों से हटकर हो और फ्यूचरिस्‍टिक हो तो वो Mahindra BE6 EV को चुन सकते हैं। इस इलेक्‍ट्रिक एसयूवी का डिजाइन ही नहीं फीचर्स भी आपको इसका फैन बना सकते हैं। इसमें 500 किलोमीटर से ज्‍यादा की रेंज, ADAS, 12.3 इंच की ड्यूल स्‍क्रीन सेटअप, वेंटिलेटिड सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ जैसी लंबी फीचर लिस्‍ट आपको मिलती है। इसका प्राइज 18.90 लाख से 27.79 लाख रुपये के बीच है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular