HomeAutomobilesAutobahn Speed Freedom: क्‍या आप जानते हैं, इस देश में कार चलाने...

Autobahn Speed Freedom: क्‍या आप जानते हैं, इस देश में कार चलाने के लिए नहीं है स्‍पीड लिमिट की जरुरत

Autobahn Speed Freedom: दुनिया के सभी देशों में सड़क पर कार या कोई भी वाहन चलाते हुए स्‍पीड लिमिट का ध्‍यान रखना सबसे ज्‍यादा जरूरी होता है। लेकिन एक देश ऐसा भी है जहां पर कार चलाते हुए स्‍पीड लिमिट का ध्‍यान रखने की कोई जरुरत नहीं होती। यह देश कौन सा है और यहां पर स्‍पीड लिमिट फॉलो क्‍यों नहीं की जाती। आइए पढ़ते हैं।

ऑटोमोबाइल न्‍यूज़ डेस्‍क, नई दिल्‍ली। इंडिया जैसे देश में जहां पर सड़क पर किसी भी तरह की कार को चलाते हुए स्‍पीड लिमिट का ध्‍यान रखना पड़ता है, वहीं दुनिया में एक देश ऐसा भी है जहां पर इस बात की चिंता करने की कोई जरुरत नहीं होती। यह देश कौन सा है और किस तरह से इस देश में वाहनों को चलाया जाता है। इस खबर में पढ़ते हैं।

किस देश में नहीं है स्‍पीड लिमिट की चिंता

जर्मनी को दुनिया भर में बेहतरीन कार मेकर्स के लिए जाना जाता है। इस देश में ही BMW, AUDI, Mercedes Benz जैसे कार मेकर्स हैं। इसके साथ ही इस देश को इसलिए भी जाना जाता है क्‍योंकि यहां पर कार चलाते हुए स्‍पीड लिमिट की चिंता करने की जरुरत नहीं होती।

कहां चला सकते हैं कार

जर्मनी में ऑटोबान (Autobahn Speed Freedom) के नाम से एक हाईवे है जहां पर कार चलाते हुए आपको स्‍पीड लिमिट नहीं देखनी पड़ती। लेकिन फिर भी सुरक्षा को देखते हुए यहां के कुछ हिस्‍सों में 130 किलोमीटर प्रति घंटे की स्‍पीड लिमिट (Autobahn Speed Rules) को लगाया जाता है।

कैसे मिलती है जानकारी

ऑटोबान में कार चलाते हुए अगर सड़क पर सफेद रंग के बोर्ड पर काले रंग की पांच लाइन का साइन मिलता है तो इसके बाद वहां पर बिना किसी स्‍पीड लिमिट और चालान के डर से कार को चलाया जा सकता है। इस साइन के दिखने के बाद वहां अपनी मर्जी के मुताबिक स्‍पीड पर कार चलाई जाती है। यहां पर आधिकारिक तौर पर सबसे तेज कार की स्‍पीड 432.7 किलोमीटर प्रति घंटा तक दर्ज की गई है। इस स्‍पीड का रिकॉर्ड 1938 में जर्मन रेसिंग ड्राइवर रूडोल्‍फ कैरासिओला ने 1938 में मर्सिडीज बेंज W125 कार से बनाया था।

किन जगहों पर लागू है स्‍पीड लिमिट

जर्मनी में सभी जगहों पर स्‍पीड लिमिट को देखा जाता है। वहां पर छह लेन वाली सड़क पर 110 किलोमीटर प्रति घंटा की स्‍पीड से कार चलाई जा सकती है। मीडियम लेन पर यह लिमिट 90 और लो स्‍पीड लेन पर लिमिट को 60 किलोमीटर तक रखा गया है। इसके अलावा शहरी इलाकों में 50 और गैर शहरी इलाकों में स्‍पीड लिमिट 100 किलोमीटर तक है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular