HomeAutomobilesBest Budget Bikes: रोजाना चलने के लिए बेस्ट हो सकती है ये...

Best Budget Bikes: रोजाना चलने के लिए बेस्ट हो सकती है ये 5 बाइक, माइलेज दमदार और कीमत बजट में; जानें इनके बारे में

Best Budget Bikes for Daily Use: टू व्‍हीलर मार्केट में कई बाइक्‍स के ऑप्‍शंस मिलते हैं, जिससे कस्‍टमर यह तय नहीं कर पाते कि डेली अप-डाउन के लिए कौन सी बाइक Best Choice हो सकती है। लेकिन यहां पर हम Delhi NCR में सफर करने के लिए 5 Bikes के बारे में बता रहे हैं।

Best Milage Bike: मार्केट में स्‍कूटर के साथ Bikes के भी काफी ऑप्‍शंस मिलते हैं। जिनसे डेली अप-डाउन किया जा सकता है। ज्‍यादा ऑप्‍शंस की वजह से कस्‍टमर्स अपने लिए किसी भी बाइक को फाइनल नहीं कर पाते। आपके साथ भी ऐसी परेशानी है, तो यहां पर हम 5 Bikes के बारे में बता रहे हैं, जो Delhi NCR में सफर करने के लिए Best Bikes हो सकती हैं।

ये भी पढ़ें:- Pan Aadhaar Link: इस तरह से खुद कर लें आधार-पैन लिंक, लग रहे हैं 1 हजार रुपये

Best Commuter Bikes in Delhi NCR

Hero Motocorp, Bajaj, TVS, Honda अलग अलग सेगमेंट में कई बाइक्‍स को ऑफर करती हैं, जिनसे कम खर्च में ज्‍यादा दूरी तय की जा सकती है।

Hero Splendor +

Hero Motocorp एंट्री लेवल बाइक सेगमेंट में Splendor + को लाती है। इस बाइक को एक लीटर पेट्रोल में 70 से 80 किलोमीटर के बीच चलाया जा सकता है। बाइक में 9.8 लीटर का पेट्रोल टैंक मिलता है और 97.2 सीसी सिंगल सिलेंडर एयर कूल्‍ड इंजन मिलता है। इस इंजन से 5.9 किलोवाट की पावर 8.05 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। बाइक की एक्‍स शोरूम Price 77176 रुपये से शुरू होती है।

ये भी पढ़ें:- Kinetic DX Electric Scooter: 28 जुलाई को आ रहा है Kinetic DX Electric Scooter, मिलेंगे मॉडर्न फीचर्स

Honda Shine 100

Honda Shine 100 भी एंट्री लेवल बाइक सेगमेंट में मिलती है। इसे भी एक लीटर पेट्रोल में 70 किलोमीटर के आस-पास चलाया जा सकता है। बाइक में 9 लीटर पेट्रोल टैंक मिलता है और 98.98 सीसी सिंगल सिलेंडर एयर कूल्‍ड इंजन मिलता है। इस इंजन से 5.43 किलोवाट की पावर 8.05 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। बाइक की एक्‍स शोरूम Price 66900 रुपये है।

TVS Radeon

TVS भी एंट्री लेवल बाइक सेगमेंट में Radeon को लाती है। इस बाइक को भी एक लीटर पेट्रोल में 65-70 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। बाइक में 109.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्‍ड इंजन मिलता है। इस इंजन से 6.03 किलोवाट की पावर 8.7 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। बाइक की एक्‍स शोरूम Price 59880 रुपये से शुरू होती है।

Bajaj Platina

Bajaj भी इसी सेगमेंट में Platina को लाती है। इस बाइक में 102 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्‍ड इंजन मिलता है। इस इंजन से 5.8 किलोवाट की पावर और 8.3 न्‍यूटन मीटर टॉर्क मिलता है। बाइक में 11 लीटर का पेट्रोल टैंक मिलता है। इसकी एक्‍स शोरूम Price 68890 रुपये से शुरू होती है।

Hero HF Dlx

Hero Motocorp एंट्री लेवल सेगमेंट में HF Dlx को भी लाती है। इस बाइक में 97.2 सीसी का लिक्‍विड कूल्‍ड सिंगल सिलेंडर इंजन देती है। इस इंजन से 5.9 किलोवाट की पावर, 8.05 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। बाइक में 9.1 लीटर का पेट्रोल टैंक मिलता है। बाइक की एक्‍स शोरूम Price 59998 रुपये से शुरू होती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular