HomeAutomobiles15 लाख से कम में मिल जाती हैं ये शानदार फीचर्स वाली...

15 लाख से कम में मिल जाती हैं ये शानदार फीचर्स वाली 7 Seater MPVs

ऑटोमोबाइल न्‍यूज डेस्‍क, नई दिल्‍ली। इंडियन कार मार्केट में 7 Seater MPVs की भी काफी डिमांड रहती है। कई लोग अपनी बड़ी फैमिली के लिए इन कारों को खरीदते हैं। आपका बजट भी 15 लाख रुपये तक है और शानदार फीचर्स के साथ किसी कार को खरीदने वाले हैं। इन ऑप्‍शंस को शॉर्टलिस्‍ट कर सकते हैं।


Renault Triber
फ्रेंच कार मेकर रेनो इंडियन मार्केट में ट्राइबर को ऑफर करती है। इसे इंडिया की सबसे सस्‍ती एमपीवी होने का खिताब मिला हुआ है। इसमें कई बेसिक फीचर्स के साथ एक लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। इसकी एक्‍स शोरूम प्राइज 6.14 लाख रुपये से लेकर 8.98 लाख रुपये तक है।


Maruti Ertiga
मारुति अर्टिगा इंडिया की सबसे फेवरेट 7 Seater MPV है। इसमें न सिर्फ सात लोगों के साथ ट्रैवल करने की सुविधा मिलती है। बल्कि साथ में काफी प्रैक्‍टिकल फीचर्स और 1.5 लीटर का इंजन मिलता है। इसे पेट्रोल और सीएनजी के ऑप्‍शन में मारुति ऑफर कर रही है। इसकी एक्‍स शोरूम प्राइज 8.96 लाख से 13.25 लाख तक है।


Kia Carens Clavis
किआ कैरेंसे क्‍लाविस को जून 2025 में लॉन्‍च किया गया था। पुरानी कैरेंस के मुकाबले क्‍लाविस को ज्‍यादा अच्‍छा डिजाइन और फीचर्स दिए गए हैं। इसमें एयर प्‍यूरीफायर, ADAS, पैनोरमिक सनरूफ जैसे लग्‍जरी फीचर्स भी मिलते हैं। इसकी एक्‍स शोरूम प्राइज 11.50 लाख से 19.40 लाख रुपये तक है।

क्‍यों पसंद आती हैं 7 Seater MPVs
इंडियन कस्‍टमर्स को 7 Seater MPVs कई वजहों से पसंद आती हैं। इनको चलाना आसान होता है। एसयूवी की तरह बड़ी दिखाई देती हैं। ताकतवर इंजन, शानदार फीचर्स और माइलेज में नॉर्मल कार की तरह होने की वजह से इनको पसंद किया जाता है। साथ में इनको कई तरह से यूज करना इनकी यूएसपी है। जिस वजह से एसयूवी के मार्केट में भी एमपीवी अपनी जगह बनाए हुए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular