HomeAutomobilesDelhi Mumbai Expressway समेत सभी बड़े एक्सप्रेसवे कब होंगे शुरू? Nitin Gadkari...

Delhi Mumbai Expressway समेत सभी बड़े एक्सप्रेसवे कब होंगे शुरू? Nitin Gadkari ने बताई Timeline

Delhi Mumbai Expressway: दिल्‍ली में रोड इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर बनाने का काम Nitin Gadkari की देखरेख में हो रहा है। केंद्रीय मंत्री ने बताया है कि कब इन प्रोजेक्‍ट्स को शुरू किया जाएगा।

Delhi Mumbai Expressway: इंडिया में मोदी सरकार के आने के बाद रोड इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर के क्षेत्र में काफी काम किया गया है। कई नए हाइवे और एक्‍सप्रेस वे बनाए गए हैं। UER-2 के साथ ही द्वारका एक्‍सप्रेस वे के उद्घाटन के मौके पर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री Nitin Gadkari ने दिल्‍ली से निकलने वाले दिल्‍ली मुंबई और अन्‍य एक्‍सप्रेस वे के शुरू होने की तारीख बता दी है। कब से किस एक्‍सप्रेस वे को शुरू किया जाएगा। इस रिपोर्ट में पढ़ते हैं।

Delhi Mumbai Expressway कब शुरू होगा

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया है कि 1 लाख करोड़ रुपये की लागत से बनाए जाने वाले दिल्‍ली मुंबई एक्‍सप्रेस वे का काम March 2026 तक पूरा हो जाएगा। जिसके बाद दिल्‍ली से मुंबई का सफर सिर्फ 12 घंटे में पूरा किया जा सकेगा।

Delhi Dehradun Expressway कब शुरू होगा

दिल्‍ली से देहरादून एक्‍सप्रेस वे का काम भी October 2025 तक (expressway timeline India) पूरा हो जाएगा। जिसके बाद इस रास्‍ते से दिल्‍ली और देहरादून के बीच सिर्फ 2.5 घंटे में सफर किया जा सकेगा।

Delhi Katra Expressway कब शुरू होगा

नितिन गडकरी ने कहा है कि दिल्‍ली से कटरा के बीच बन रहे एक्‍सप्रेस वे का काम भी December 2026 तक पूरा (Nitin Gadkari highways update) हो जाएगा। जिसके बाद दिल्‍ली से कटरा जाने में सिर्फ 6 घंटे का टाइम लगेगा।

इसके अलावा जेवर एयरपोर्ट से दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच दिसंबर 2026 तक कनेक्‍शन हो जाएगा। दिल्‍ली अक्षरधाम पर इंटरचेंज के लिए पीएम से उद्घाटन का समय मांगा है जो सितंबर 2025 में शुरू हो जाएगा।

कौन से प्रोजेक्‍ट्स पर हो रहा काम

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि दिल्‍ली एनसीआर के ट्रैफिक को कम करने के लिए कई और प्रोजेक्‍ट्स पर भी काम किया जा रहा है। दिल्‍ली में ट्रैफिक की आधी समस्‍या को अर्बन एक्‍सटेंशन रोड-2 और द्वारका एक्‍सप्रेस वे से कम किया जा सकेगा। इनके अलावा दिल्‍ली से ट्रैफिक को बाहर करने के लिए नए लिंक रोड पर काम शुरू किया जाएगा। दिल्‍ली-कटरा एक्‍सप्रेस वे और यूईआर-2 को भी जोड़ा जाएगा। यूईआर-2 से ही दिल्‍ली मुंबई एक्‍सप्रेस वे और हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ को भी सीधी कनेक्‍टिविटी मिलेगी। दिल्‍ली-देहरादून एक्‍सप्रेस वे को भी यूईआर-2 से कनेक्‍ट किया जाएगा। जिससे 2 घंटे के टाइम को 45 मिनट किया जा सकेगा। इसी से ही नोएडा, फरीदाबाद के लिए भी कनेक्‍टिविटी होगी, जिससे ईस्‍ट दिल्‍ली के बाइपास के तौर पर भी काम में लिया जाएगा।

शिवमूर्ति और नेल्‍सन मंडेला मार्ग पर भी टनल बनाने की योजना बन रही है, जो महिपालपुर और रंगपुरी के ट्रैफिक जाम से राहत देगी और दिल्‍ली से गुरुग्राम के ट्रैफिक को भी राहत देगी। एम्‍स-महिपालपुर-गुरुग्राम एलिवेटिड कॉरिडोर, महरौली- गुरुग्राम रोड पर ट्रैफिक जाम को कम करेगा।

लॉजिस्‍टिक कॉस्‍ट कम होगी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि हमारे देश की लॉजिस्‍टिक कॉस्‍ट 14 से 16 पर्सेंट है, जिसे कम करना है। पीएम मोदी और आपको भरोसा देना चाहता हूं कि 2026 के खत्‍म होने से पहले यह सिंगल डिजिट में आएगी। जिससे देश का विकास तेजी से होगा और एक्‍सपोर्ट में आसानी होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular