HomeAutomobilesEngine Oil: गाड़ी में पेट्रोल भरने के बावजूद क्‍यों जरूरी है इंजन...

Engine Oil: गाड़ी में पेट्रोल भरने के बावजूद क्‍यों जरूरी है इंजन ऑयल? वजह जानकर चौंक जाएंगे

Engine Oil: कई लोग यह सवाल करते हैं कि जब कार में इंजन ऑयल यूज होता है तो क्‍यों पेट्रोल भरता है। इस सवाल का जवाब रिपोर्ट में पढ़ते हैं।

Engine Oil: जब गाड़ी पेट्रोल से चलती है तो उसमें इंजन ऑयल क्‍यों डाला जाता है। यह सवाल कुछ लोगों के मन में आ सकता है। लेकिन इस सवाल का जवाब भी काफी आसान है, और इस सवाल का जवाब हम इस रिपोर्ट में देने की कोशिश कर रहे हैं।

क्‍या है इंजन ऑयल

कार में इंजन ऑयल अपने नाम के मुताबिक काम करता है। इंजन ऑयल एक तरह का लुब्रिकेंट होता है जो इंजन के पुर्जों को चलाने के लिए उपयोग किया जाता है।

क्‍या करता है काम

हर तरह की कार के इंजन में कई तरह के पुर्जे लगाए जाते हैं। जिनको ठीक रखने के लिए चिकनाई की जरुरत पड़ती है। इंजन के पुर्जों को यह चिकनाई इंजन ऑयल से मिलती है।

ग्रेड के साथ आता है ऑयल

इंजन ऑयल हर कार के लिए अलग होता है। इसकी जानकारी कंपनी की ओर से कार की मैनुअल में दी जाती है कि किस कार के लिए कौन सा इंजन ऑयल सबसे सही रहेगा।

इंजन ऑयल न हो तो क्‍या होगा

अगर इंजन ऑयल को इंजन में न रखा जाए या फिर किसी भी वजह से उसकी मात्रा कम हो जाए तो इंजन के अंदर लगे पुर्जों को जरूरी चिकनाई न मिलने से उनका टेंपरेचर लगातार बढ़ता जाएगा, जिससे वह घिसने लग जाएंगे। साथ ही उनकी उम्र भी कम हो जाएगी और एक समय के बाद वह पूरी तरह से काम करना बंद कर देंगे, जिसे इंजन का सीज होना भी कहा जाता है।

फिर पेट्रोल का क्‍या काम

कार के इंजन के पुर्जों को चलाने के लिए तो इंजन ऑयल का उपयोग किया जाता है। लेकिन फिर उन पुर्जों तक पेट्रोल को पहुंचाया जाता है जो वहां पर जलकर ऊर्जा पैदा करता है। उस ऊर्जा से कार को चलाया जाता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular