HomeAutomobilesEuler Neo HiRange ने मारी एंट्री, 261 KM की रेंज और 3...

Euler Neo HiRange ने मारी एंट्री, 261 KM की रेंज और 3 वेरिएंट्स से बढ़ेगा मुकाबला

Euler Neo HiRange को इंडियन मार्केट में तीन वेरिएंट के ऑप्‍शन के साथ लॉन्‍च (Euler HiRange Neo launch) किया है। इसी के साथ मेकर की कमर्शियल पैसेंजर ईवी कैटेगरी में एंट्री भी हो गई है। इसको क्‍या खास फीचर्स और रेंज के साथ ऑफर किया गया है। इसकी क्‍या प्राइज है। इस रिपोर्ट में पढ़ते हैं।

लॉन्‍च हुआ Euler Neo HiRange

यूलर ने इंडिया में कमर्शियल पैसेंजर ईवी सेगमेंट में एंट्री करते हुए नियो हाई रेंज को लॉन्‍च (Neo HiRange EV specs) किया है। इस रेंज में तीन वेरिएंट्स के ऑप्‍शन दिए हैं जिससे लास्‍ट माइल कनेक्‍टिविटी को बढ़ाने में मदद मिलेगी।

किन पर है फोकस

मेकर ने बताया है कि इस प्रोडक्‍ट को लॉन्‍च करने के पीछे उनका फोकस पहली बार ईवी खरीदने वालों और राइड हेलिंग ड्राइवर से लेकर फ्लीट ऑपरेटर्स को फोकस करना है। इसके अलावा मेकर अगले 3-4 महीनों में एक्‍सपेंशन करते हुए इंडिया के 50 बड़े शहरों में Neo By Euler को लॉन्‍च करेगी।

3 वेरिएंट्स में क्‍या मिलेगा

मेकर की ओर से लॉन्‍च किए गए कमर्शियल पैसेंजर ईवी स्‍कूटर को 3 वेरिएंट में ऑफर किया गया है। इसमें 171 से लेकर 261 किलोमीटर की रेंज मिलेगी। इनकी स्‍पीड 43 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक होगी। इनमें लगी बैटरी को 10-80 पर्सेंट चार्ज करने में 3.25 घंटे का टाइम लगेगा। इन वेरिएंट्स को Neo HiRange Maxx, Hi Ragne Plus और Hi Range नामों के साथ लॉन्‍च किया है।

इन वेरिएंट्स में स्‍केटबोर्ड चेसिस, हिल असिस्‍ट, एंटी थेफ्ट, जीपीएस और रियल टाइम डायग्‍नोस्‍टिक का भी फायदा मिलेगा।

प्राइज भी शानदार

यूलर ने इनमें 6 साल या 1.75 लाख किलोमीटर की वारंटी भी दी है। इनकी प्राइज 3.10 लाख रुपये (Euler HiRange price) से शुरू होती है।

निवो हाईस्पेक सीरीज स्पेसिफिकेशन तुलना
विवरण निवो हाईस्पेक मैक्स निवो हाईस्पेक प्लस निवो हाईस्पेक
ARAI प्रमाणित रेंज 261 किमी 204 किमी 171 किमी
वास्तविक दुनिया रेंज 200+ किमी 170+ किमी 130+ किमी
शीर्ष गति 45 किमी/घंटा (इको मोड)
60 किमी/घंटा (पावर मोड)
45 किमी/घंटा (इको मोड)
60 किमी/घंटा (पावर मोड)
43 किमी/घंटा (इको मोड)
54 किमी/घंटा (पावर मोड)
बैटरी प्रकार लिथियम-आयन (फिक्स्ड पैक) लिथियम-आयन (फिक्स्ड पैक) लिथियम-आयन (फिक्स्ड पैक)
बैटरी की क्षमता 13.44 किलोवाट घंटा 11.56 किलोवाट घंटा 9.6 किलोवाट घंटा
वोल्टेज / पैक 67 वोल्ट 58 वोल्ट 48 वोल्ट
चार्जिंग समय (10%-80%) 3.25 घंटे* 3.25 घंटे 3.25 घंटे
मोटर का प्रकार एसीएफ पीएमएसएम एसीएफ पीएमएसएम एसीएफ पीएमएसएम
मोटर शक्ति (पीक) 9 किलोवाट 9 किलोवाट 9 किलोवाट
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular