HomeAutomobilesHero Glamour X 125 का नया अवतार – ₹89,999 में मिलेंगे प्रीमियम...

Hero Glamour X 125 का नया अवतार – ₹89,999 में मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स जैसे Cruise Control और Panic Button

Hero Glamour X 125: हीरो मोटोकॉर्प ने इंडियन मार्केट में 125cc सेगमेंट की बाइक को लॉन्‍च किया है। इसमें कैसे फीचर्स हैं और क्‍या प्राइज है। रिपोर्ट में पढ़ें।

Hero Glamour X 125: इंडियन टू-व्‍हीलर मार्केट में हीरो मोटोकॉर्प ने बड़ा धमाका कर दिया है। टू-व्‍हीलर मेकर ने 125cc बाइक सेगमेंट Hero Glamour X 125 को लॉन्‍च किया है। इस बाइक में कैसे फीचर्स मिलते हैं और इसकी क्‍या प्राइज है। इस रिपोर्ट में पढ़ते हैं।

Hero Glamour X 125 Launch

हीरो मोटोकॉर्प ने इंडियन मार्केट में धमाका करते हुए नई ग्‍लैमर एक्‍स 125 को लॉन्‍च किया है। इस बाइक को ऐसे फीचर्स के साथ लॉन्‍च किया है जो काफी महंगी बाइक्‍स के साथ ही कारों में मिलते हैं।

हीरो ग्‍लैमर एक्‍स 125 में फीचर्स

हीरो मोटोकॉर्प ने ग्‍लैमर एक्‍स 125 में एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक राइड असिस्ट, लो बैटरी किक स्टार्टेबिलिटी, राइड-बाय-वायर, क्रूज़ कंट्रोल, ईको, रोड, पावर ड्राइविंग मोड्स, आपातकालीन स्टॉप के दौरान अतिरिक्त सुरक्षा के लिए पैनिक ब्रेक अलर्ट सिस्टम को दिया है। दो मोबाइल फोन, एक टूल किट और एक प्राथमिक चिकित्सा किट रखने के लिए यूटिलिटी बॉक्‍स, 2 एम्प्स टाइप C USB चार्जिंग पोर्ट, चौड़ा हैंडलबार, सिग्नेचर ‘H’ फुल एलईडी लाइटिंग,  एलईडी टेल लैंप, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, डिस्टेंस-टू-एम्प्टी, गियर पोज़िशन एडवाइजरी और एक एम्बिएंट लाइट सेंसर मल्टी-कलर एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को दिया है।

कितना पावरफुल है इंजन

हीरो ग्‍लैमर 125 एक्‍स बाइक को 124.7 सीसी के फोर स्‍ट्रोक एयर कूल्‍ड इंजन के साथ लॉन्‍च किया है। इस इंजन से बाइक को 8.5 किलोवाट पावर और 10.5 न्‍यूटन मीटर टॉर्क मिलेगा। फ्यूल इंजेक्‍टिड इंजन को किक और सेल्‍फ स्‍टार्ट के साथ दिया है।

लंबाई-चौड़ाई-ऊंचाई

बाइक की लंबाई 2045 एमएम, चौड़ाई 796 एमएम, ऊंचाई 1126 एमएम, सीट हाइट 790 एमएम, व्‍हीलबेस 1267 एमएम, ग्राउंड क्लियरेंस 170 एमएम, ट्रेल 88 एमएम और 10 लीटर पेट्रोल टैंक दिया है।

प्राइज

हीरो मोटोकॉर्प की ग्‍लैमर एक्‍स 125 को इंडियन मार्केट में 2 वेरिएंट ड्रम और डिस्‍क में लॉन्‍च किया है। बाइक के ड्रम वेरिएंट को 89999 रुपये और डिस्‍क वेरिएंट को 99999 रुपये एक्‍स शोरूम पर खरीदा जा सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular