HomeAutomobilesKinetic DX इंडियन मार्केट में मचाएगा धमाका, 116 किलोमीटर की रेंज के...

Kinetic DX इंडियन मार्केट में मचाएगा धमाका, 116 किलोमीटर की रेंज के साथ लॉन्‍च

Kinetic DX इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर को इंडियन मार्केट में लॉन्‍च किया गया है। इस स्‍कूटर को कितने किलोमीटर चलाया जा सकेगा। क्‍या प्राइज है। रिपोर्ट में पढ़ें।

Kinetic DX को इंडियन मार्केट में लॉन्‍च किया गया है। मेकर ने इसे ऐसे फीचर्स के साथ लॉन्‍च (Kinetic DX launch) किया है जो काफी शानदार हैं। इसमें डिजाइन और सेफ्टी दोनों को अच्‍छी तरह से मिक्‍स करके दिया गया है। इसमें कैसे फीचर्स हैं, क्‍या रेंज होगी। क्‍या प्राइज होगी। इस रिपोर्ट में पढ़ते हैं।

Kinetic DX लॉन्‍च हुआ

Kinetic Green ने इंडियन मार्केट में DX इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर को लॉन्‍च कर दिया है। इस स्‍कूटर को ऐसे फीचर्स के साथ लाया गया है जो कई और कंपनियों के स्‍कूटर्स में नहीं दिए जाते।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Autotechbiz.in (@autotechbiz)

मिलेंगे शानदार फीचर्स

काइनेटिक ग्रीन ने अपने नए स्‍कूटर kCoast Tech, Hill Hold, Reverse Mode, Cruise Control Tech के साथ इसे क्‍लेम की गई रेंज से भी ज्‍यादा चलाया जा सकेगा।, Easy Key के साथ पासवर्ड से सुरक्षित रखा जा सकेगा। Easy Flip के साथ फुटरेस्‍ट बाहर आएंगे। Easy Charge के साथ इसमें चार्जर को ही दिया गया जिसे सीधा पावर सॉकेट में लगाया जा सकेगा।

इसके साथ ही स्‍कूटर आपको बर्थडे विश भी करेगा और यह 16 लैंग्‍वेज में बात कर पाएगा। इसमें एंटी थेफ्ट अलार्म, गाइड मी होम, ट्रैक माई काइनेटिक, ऑन-ऑफ इग्निशन एप, इंट्रूडर अलर्ट को भी दिया गया है, जो 10 बार कोशिश करने के बाद स्‍कूटर को डीएक्‍टिवेट कर देगा। इसमें जियो फेंसिंग भी मिलेगी। Range, Power और Turbo ड्राइविंग मोड्स भी मिलेंगे।

116 KM रेंज मिली

Kinetic DX में 2.6 kWh की बैटरी को 4 घंटे में फुल चार्ज किया जाएगा। फुल चार्ज में इसे 116 किलोमीटर चलाया जा सकेगा। इसमें हब मोटर को दिया गया है। इसकी बैटरी पर 9 साल या 1 लाख किलोमीटर की बैटरी वारंटी भी मिलेगी।

कितने कलर्स का ऑप्‍शन मिला

काइनेटिक ग्रीन के DX इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर में 5 कलर्स का ऑप्‍शन मिलेगा। इन कलर्स में रेड, ब्‍लू, ब्‍लैक, वाइट और सिल्‍वर शामिल हैं। ये 5 कलर्स का ऑप्‍शन पुराने काइनेक DX में भी मिलते थे।

क्‍या है प्राइज?

मेकर ने अपने नए स्‍कूटर को DX और DX+ वेरिएंट में लॉन्‍च किया है। इन वेरिएंट्स की एक्‍स शोरूम प्राइज 1.11 लाख से 1.17 लाख रुपये तक है। यह प्राइज पुणे शहर का है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular