HomeAutomobilesMaruti E Vitara का मेगा प्रोडक्शन प्लान शुरू, PM मोदी ने किया...

Maruti E Vitara का मेगा प्रोडक्शन प्लान शुरू, PM मोदी ने किया उद्घाटन – पहले एक्सपोर्ट, बाद में इंडियन लॉन्च

Maruti E Vitara: मारुति की पहली इलेक्‍ट्रिक SUV ई-विटारा की प्रोडक्‍शन लाइन का उद्घाटन PM Modi ने कर दिया है। इंडिया में इसे कब ऑफर किया जाएगा। रिपोर्ट पढ़ें।

Maruti E Vitara: इंडियन कार मेकर मारुति की पहली ईवी ई-विटारा अब कुछ ही समय में लॉन्‍च होने वाली है। 26 August 2025 को PM Modi ने इसकी प्रोडक्‍शन लाइन का उद्घाटन कर दिया है। इंडिया में लोगों को इस एसयूवी के लिए कब तक इंतजार करना पड़ सकता है। इस रिपोर्ट में पढ़ते हैं।

PM Modi ने दिखाई Maruti E Vitara को हरी झंडी

पीएम मोदी ने मारुति की पहली इलेक्‍ट्रिक एसयूवी ई विटारा को हरी झंडी दिखाई। पीएम ने एसयूवी की प्रोडक्‍शन लाइन (Maruti E-Vitara production) की शुरुआत कर दी है।

गुजरात दौरे पर PM Modi

पीएम मोदी फिलहाल गुजरात दौरे पर हैं। जहां पर वह मारुति सुजुकी के प्‍लांट हंसलपुर पहुंचे। यहां पर पीएम ने फैक्‍ट्री की जानकारी ली और फिर ई विटारा की प्रोडक्‍शन लाइन पर हरी झंडी दिखाई।

इंडिया में लॉन्‍च से पहले होगी एक्‍सपोर्ट

मारुति की पहली इलेक्‍ट्रिक एसयूवी इंडिया में लॉन्‍च से पहले यूरोप, जापान के साथ 100 देशों को एक्‍सपोर्ट (electric SUV export) की जाएगी। पहले एक्‍सपोर्ट होगा और फिर बाद में इंडिया में इसे लॉन्‍च किया जाएगा।

कब होगी लॉन्‍च

इंडियन मार्केट में अभी इस एसयूवी के लिए इंतजार करना होगा। मेकर ने इस बारे में अभी कोई डिटेल शेयर नहीं की है कि इसे कब इंडिया में लॉन्‍च किया जाएगा। माना जा रहा है कि इस फाइनेंशियल ईयर में ही इस एसयूवी को लॉन्‍च (India launch timeline) किया जाएगा।

ऑटो एक्‍सपो 2025 में हुआ था डेब्‍यू

इंडिया में जनवरी में ऑटो एक्‍सपो हुआ था। जहां पर इस इलेक्‍ट्रिक एसयूवी के प्रोडक्‍शन वर्जन को मारुति ने पहली बार दिखाया था। इसके पहले 2023 के ऑटो एक्‍सपो में इसके कॉन्‍सेप्‍ट को शोकेस किया था।

क्‍या होगी प्राइज

अभी इस बारे में कुछ भी कहना जल्‍दबाजी होगी, लेकिन मारुति अपनी पहली इलेक्‍ट्रिक एसयूवी को इंडियन मार्केट में ऐसे प्राइज पर लॉन्‍च करेगी जहां पर बाकी कंपनियों को अपने प्रोडक्‍ट्स के बारे में सोचना पड़ सकता है। मारुति की इस ईवी को 17 से 20 लाख रुपये एक्‍स शोरूम के प्राइज पाइंट पर लॉन्‍च किया जा सकता है।

किनसे मुकाबला होगा

इंडिया में जब भी इस एसयूवी को लॉन्‍च किया जाएगा तो इसको MG Windsor EV, Hyundai Creta Electric के साथ मुकाबला करना होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular