ऑटोमोबाइल न्यूज डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन मार्केट में सबसे बड़ी कार मेकर Maruti नई कार को सितंबर में लॉन्च (Maruti E Vitara launch) करने वाली है। कार मेकर कौन सी कार को लॉन्च (upcoming electric SUV) करेगी। नई कार में कैसे फीचर्स होंगे। क्या प्राइज हो सकता है। रिपोर्ट में समझते हैं।
सितंबर में लॉन्च होगी Maruti की नई कार
कार मेकर मारुति अपनी नई कार को सितंबर की तीन तारीख को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मेकर की ओर से यह नहीं बताया है कि किस कार को लॉन्च किया जाएगा, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तीन सितंबर को इंडिया में मारुति अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी Maruti E Vitara को लॉन्च करेगी।
Maruti E Vitara में मिलेंगे ये फीचर्स
मारुति अपनी ई-विटारा एसयूवी में एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी डीआरएल, एलईडी टेल लैंप, 18 इंच व्हील्स, एक्टिव एयर वेंट ग्रिल, पैनोरमिक सनरूफ, मल्टी कलर एंबिएंट लाइट, 10.25 इंच स्क्रीन, 10.1 इंफोटेनमेंट स्क्रीन, वायरलैस एंड्राइड ऑटो और एपल कार प्ले, Level-2 ADAS, 7 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा के साथ कई फीचर्स (new SUV features India) को देगी।
Maruti E Vitara की रेंज
मारुति ई-विटारा को 428 किलोमीटर की रेंज के साथ लाया जाएगा। इस एसयूवी में 49 और 61 kWh की बैटरी के ऑप्शन मिलेंगे। जिनसे इसे 346 और 428 किलोमीटर की रेंज मिलेगी। इसमें दी जाने वाली सिंगल मोटर से 49 kWh बैटरी के साथ 142 बीएचपी और 61 kWh बैटरी के साथ लगी मोटर से 172 बीएचपी पावर मिलेगी। इन दोनों ही बैटरी पैक वाले वेरिएंट्स में 192.5 न्यूटन मीटर टॉर्क मिलेगा। एसयूवी ऑल व्हील ड्राइव होगी।
क्या होगी प्राइज
कार मेकर ने अभी इसके प्राइज को लेकर कुछ कंफर्म नहीं किया है। लेकिन इसे 15 से 17 लाख रुपये के बीच इंट्रोडक्ट्री ऑफर के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
मुकाबले में हैं ये एसयूवी
Maruti E Vitara को मिड साइज इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में ऑफर किया जाएगा। इस सेगमेंट में पहले से ही Hyundai Creta Electric, MG Windsor EV, Tata Curvv EV, Mahindra BE6 आ रही हैं।
