HomeAutomobilesMatte Black कलर में आया Maruti Grand Vitara का Phantom Blaq Edition

Matte Black कलर में आया Maruti Grand Vitara का Phantom Blaq Edition

Maruti Grand Vitara: इंडियन कार मेकर मारुति ने अपनी मिड साइज एसयूवी ग्रैंड विटारा को नए Phantom Blaq Edition में पेश किया है। इसमें क्‍या खास है। रिपोर्ट में पढ़ें।

Maruti Grand Vitara Phantom Blaq Edition: इंडियन मार्केट में ब्‍लैक एडिशन कारों को बेहद पसंद किया जाता है। कस्‍टमर्स की इसी पसंद को देखकर मारुति ने भी मिड साइज एसयूवी ग्रैंड विटारा को फैंटम ब्‍लैक एडिशन में पेश किया है। इस एडिशन में क्‍या खास रहने वाला है। इस रिपोर्ट में पढ़ते हैं।

Maruti Grand Vitara Phantom Blaq Edition आया

मारुति अपनी ग्रैंड विटारा को फैंटम ब्‍लैक एडिशन के साथ ले आई है। कार मेकर ने इस खास एडिशन को Nexa Dealersship के 10 साल पूरे होने के मौके पर पेश किया है। ग्रैंड विटारा फैंटम ब्लैक एडिशन को सिर्फ Alpha+ Hybrid वेरिएंट में लाया गया है।

Phantom Blaq Edition फीचर्स

ग्रैंड विटारा के फैंटम ब्‍लैक एडिशन को हेड-अप डिस्‍प्‍ले, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटिड सीट्स, 9 इंच स्‍मार्ट प्‍ले प्रो इंफोटेमेंट स्‍क्रीन, वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एपल कार प्‍ले, 360 डिग्री कैमरा, क्‍लेरियन साउंड सिस्‍टम, कनेक्‍टेड कार फीचर मिलेंगे।

Phantom Blaq Edition सेफ्टी

एसयूवी के इस एडिशन में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, ESP, EBD, ABS, हिल होल्ड कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग सेंसर, रिमाइंडर के साथ 3-पॉइंट सीट बेल्ट के साथ कई सेफ्टी फीचर मिलेंगे।

लाइफस्‍टाइल से मेल खाएगा नया एडिशन

मारुति के पार्थो बनर्जी ने नए एडिशन लाने पर बताया, NEXA के एक दशक पूरे होने के अवसर पर, ग्रैंड विटारा फैंटम ब्लैक एडिशन ग्राहकों को विशेष रूप से तैयार किए गए इनोवेशन से प्रेरित करने की हमारी निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह लिमिटेड एडिशन विलासिता के सार को दर्शाता है, एक ऐसी SUV पेश करता है जो न केवल असाधारण प्रदर्शन करती है, बल्कि हमारे समझदार खरीदारों की परिष्कृत जीवनशैली के साथ भी पूरी तरह मेल खाती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular