Nissan Magnite safety: जैपनीज कार मेकर निसान की कॉम्पैक्ट एसयूवी को अब सेफ्टी सर्टिफिकेट भी मिल गया है। एसयूवी को GNCAP ने टेस्ट किया है। टेस्ट के बाद इस एसयूवी को क्या सेफ्टी रेटिंग मिली है। इस रिपोर्ट में पढ़ते हैं।
Nissan Magnite Crash Test
निसान की मैग्नाइट एसयूवी का GNCAP ने Crash Test किया है। टेस्ट में एसयूवी को सेफ्टी के लिए पूरे 5 स्टार मिले हैं। यह रेटिंग एसयूवी को एडल्ट्स के लिए मिली है। बच्चों के लिए इस एसयूवी को 3 स्टार रेटिंग मिली है।
क्या मिला स्कोर?
निसान मैग्नाइट एसयूवी को एडल्ट्स की सेफ्टी के लिए 34 में से 32.31 की रेटिंग मिली है। बच्चों के लिए इस एसयूवी को 49 में से 33.64 की रेटिंग मिली है।
यह भी पढ़ें- SUV popularity India: लोगों को क्यों भा रही है SUV, Hatchback-Sedan की गिरती पॉपुलैरिटी का राज़
कौन से हैं Safety Features?
एसयूवी में सेफ्टी के लिए कई फीचर्स दिए गए हैं। इसमें स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स के तौर पर 6 एयरबैग्स, ईएससी, सीट बेल्ट प्री-टेंशनर, सीट बेल्ट रिमाइंडर को दिया जा रहा है।
Made In India है Nissan Magnite
निसान की इस एसयूवी को इंडिया में ही बनाया गया है और GNCAP ने Crash Test किया है। जिस वजह से इस एसयूवी को इंडिया के अलावा साउथ अफ्रीका में भी वैलिड माना जाएगा। इंडिया में इस एसयूवी को बनाकर निसान कई देशों में एक्सपोर्ट कर रही है।
पहले मिले थे 2 स्टार
इससे पहले भी GNCAP ने Nissan Magnite की Crash Testing की थी। तब इस एसयूवी को सेफ्टी के लिए सिर्फ 2 स्टार मिले थे। उसके बाद इस एसयूवी में कई सेफ्टी फीचर्स को अपडेट किया गया, जिस वजह से इसकी सेफ्टी बढ़ी (safest compact SUV) और अब 5 स्टार रेटिंग (GNCAP 5 star rating) मिली है।
क्या है प्राइज?
Nissan Magnite को इंडियन मार्केट में 6.14 लाख रुपये की एक्स शोरूम प्राइज पर ऑफर किया जाता है। इसके टॉप वेरिएंट की प्राइज 9.27 लाख रुपये है।
यह भी पढ़ें- Mahindra Thar 3 Door Facelift: लॉन्च डेट और अपडेट्स का खुलासा, तैयार रहें SUV लवर्स!