Oben Rorr EZ Sigma: इंडियन स्टार्टअप ओबन ने नई इलेक्ट्रिक कम्यूटर बाइक ईजी सिग्मा को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया है। इस बाइक को कितनी रेंज दी गई है। कैसे फीचर्स दिए हैं। क्या प्राइज है और कब से डिलीवरी शुरू होगी। इस रिपोर्ट में पढ़ते हैं।
Oben Rorr EZ Sigma Launched
रिसर्च-बेस्ड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल कंपनी ओबेन इलेक्ट्रिक (Oben Electric) ने आज अपनी नई कम्यूटर बाइक रोर ईज़ी सिग्मा (Oben Rorr EZ Sigma) लॉन्च कर दी है। यह एक दमदार और नेक्स्ट-जेन इलेक्ट्रिक कम्यूटर बाइक है।
ईजी सिग्मा बाइक में फीचर्स
ओबन ने नई ईजी सिग्मा बाइक में शहर की भीड़ वाली जगहों में बाइक को आसानी से घुमाने वाले रिवर्स मोड के साथ में 5 इंच TFT डिस्प्ले, इन-बिल्ट नेविगेशन, ट्रिप मीटर और कॉल, मैसेज व म्यूजिक के लिए रियल-टाइम अलर्ट, एर्गोनॉमिक डिजाइन वाली नई सीट, बोल्ड ग्राफिक्स और नया इलेक्ट्रिक रेड कलर और Oben Electric App का एक साल का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।
बैटरी और मोटर
ओबन की नई ईजी सिग्मा बाइक में 3.3 kWh और 4.4 kWh की एलएफपी बैटरी ऑप्शंस मिलते हैं। इन ऑप्शंस के साथ बाइक को फुल चार्ज करने के बाद 95 किलोमीटर की टॉप स्पीड से 175 KM तक सफर (electric bike range) किया जा सकेगा। इसकी मोटर से 52 न्यूटन मीटर की पावर मिलती है कि बाइक को 0-40 KMPH की स्पीड से चलाने में बस 3.3 सेकेंड लगते हैं। बाइक को चलाने के लिए इको, सिटी और हैवॉक राइडिंग मोड्स दिए हैं। फास्ट चार्ज का ऑप्शन मिल इसमें मिलता है जिससे इसे 1.5 घंटे में 0-80 पर्सेट चार्ज किया जा सकेगा।
प्राइज
ओबन रोर ईजी सिग्मा बाइक की इंट्रोडक्ट्री प्राइज 1.27 लाख रुपये है। इसकी बड़ी बैटरी वाले वेरिएंट को 1.37 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइज पर लॉन्च किया है। बाद में यह प्राइज बढ़कर 1.47 और 1.55 लाख रुपये हो जाएगा। अभी 2999 रुपये एडवांस देने के बाद बुकिंग हो जाएगी और 15 अगस्त से डिलीवरी शुरू हो जाएगी।
यह भी पढ़ें- Royal Enfield Hunter 350 लवर्स के लिए खास खबर! बाइक को मिला नया रंग, प्राइज जानकर हो जाएंगे हैरान!