HomeAutomobilesRenault Duster का इंडियन मार्केट में होगा धमाकेदार कमबैक, Creta-Seltos की बादशाहत...

Renault Duster का इंडियन मार्केट में होगा धमाकेदार कमबैक, Creta-Seltos की बादशाहत को मिलेगी चुनौती

Renault Duster: इंडिया में काफी जल्‍दी रेनो अपनी डस्‍टकर का कमबैक करवाएगी। ऐसा कब तक होगा और क्‍यों Creta-Seltos को चुनौती मिलेगी। रिपोर्ट में पढ़ें।

Renault Duster: इंडियन मार्केट में बीते कुछ सालों से एसयूवी सेगमेंट को काफी प्राथमिकता दी जा रही है। जिसकी वजह है कि सभी कार मेकर इस सेगमेंट में कई प्रोडक्‍ट्स को लॉन्‍च करने के लिए तैयार रहते हैं। अब रेनो अपनी ऐसी एसयूवी को कमबैक करवाने जा रही है जो पहले भी काफी धूम मचा चुकी है। रेनो डस्‍टर की नई जेनरेशन को कब इंडिया लाया जाएगा। इस रिपोर्ट में पढ़ते हैं।

Renault Duster का होगा कमबैक

इंडिया में रेनो की डस्‍टर एसयूवी का कमबैक काफी जल्‍दी होने वाला है। रेनो ने भी इसको ऑफिशियली कंफर्म कर दिया है। साथ में यह भी बताया है कि अगले कुछ महीनों में इसके प्राइज को बता दिया जाएगा।

नया होगा डिजाइन

रेनो की डस्‍टर को नए डिजाइन के साथ कमबैक करवाया जाएगा। इसमें नए डिजाइन और थीम वाले अलॉय व्‍हील्‍स होंगे। साथ में नया बंपर, नया लोगो, वाई शेप डीआरएल और टेल लाइट, ब्‍लैक रूफ रेल और ओआरवीएम मिलेंगे। इसके अलावा नई ट्राइबर और काइगर की तरह इसके नाम की बैजिंग भी रियर में बड़े अक्षरों में होगी।

इंटीरियर भी होगा फ्रेश

एसयूवी के इंटीरियर को भी बिल्‍कुल फ्रेश रखा जाएगा। जिसके लिए इसके इंटीरियर में भी वाई शेप एसी वेंट्स, थ्री स्‍पोक स्‍टेयरिंग व्‍हील, फ्लोटंग इंफोटेनमेंट स्‍क्रीन, डिजिटल ड्राइवर डिस्‍प्‍ले, ड्यूल टोन इंटीरियर के साथ वेंटिलेटिड फ्रंट सीट्स, क्रूज कंट्रोल, ADAS को भी देने की तैयारी है।

कब तक होगी लॉन्‍च

कार मेकर ने यह तो कंफर्म कर दिया है कि अगले कुछ महीनों में ही इसे लॉन्‍च किया जाएगा। लेकिन अभी लॉन्‍च की डेट कंफर्म नहीं हुई है। जैसे ही यह भी कंफर्म होगी, Autotechbiz.in आपको उसकी भी अपडेट सबसे पहले देगा।

किनसे मुकाबला होगा

इंडिया में मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में क्रेटा और सेल्‍टॉस जैसी एसयूवी की बादशाहत है। लेकिन डस्‍टर का कमबैक होने से Hyundai Creta, Kia Seltos, Honda Elevate, Maruti Grand Vitara, Toyota Urban Cruiser Hyryder, Volkswagen Taigun, Skoda Kushaq जैसी मिड साइज एसयूवी को टेंशन हो सकती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular