HomeAutomobilesRenault Kiger facelift का नया अवतार आया, क्या हैं बदलाव और कितने...

Renault Kiger facelift का नया अवतार आया, क्या हैं बदलाव और कितने वेरिएंट में मिलेगी यह धांसू SUV

Renault Kiger Facelift: कार मेकर रेनो ने इंडियन मार्केट में काइगर फेसलिफ्ट को लॉन्‍च किया है। इसमें कितने वेरिएंट्स हैं और क्‍या खास फीचर्स हैं। रिपोर्ट पढ़ें।

Renault Kiger Facelift: रेनो ने इंडियन मार्केट में काइगर फेसलिफ्ट को 24 August 2025 को लॉन्‍च किया है। इस सब फोर मीटर एसयूवी को किन फीचर्स और वेरिएंट्स में लॉन्‍च किया गया है। इस रिपोर्ट में पढ़ते हैं।

लॉन्‍च हुई Renault Kiger Facelift

इंडियन मार्केट में सबसे सस्‍ती एसयूवी की लिस्‍ट में रेनो काइगर का नाम भी आता है। अब मेकर ने इसे पहले से ज्‍यादा अच्‍छे लुक्‍स के साथ लॉन्‍च किया है। इसमें डिजाइन के साथ ही फीचर्स भी अपडेट हुए हैं और अब इसके वेरिएंट्स के नामों को भी बदला गया है।

Renault Kiger FaceliftRenault Kiger Facelift

कितना बदला डिजाइन

कार मेकर ने इस एसयूवी को नई फ्रंट ग्रिल, नया हुड, फिर से डिजाइन किए गए हुड, फ्रंट और रियर बंपर को दिया है। साथ में कुछ एक्‍सेसरीज को भी ऑफर किया है।

मिले शानदार फीचर्स

रेनो ने अपनी एसयूवी को काफी शानदार फीचर्स के साथ लॉन्‍च किया है। इसमें 16 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, ड्यूल टोन डैशबोर्ड, 6 एयरबैग, ईएसपी, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट के साथ 21 से ज्‍यादा स्‍टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स, मल्टी-व्यू कैमरा, ऑटो हेडलैम्प, रेन-सेंसिंग वाइपर, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 20.32 सेमी फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और प्रीमियम 3D ARKAMYS® 6 स्‍पीकर वाला सराउंड साउंड सिस्टम, रियर एसी वेंट्स (new car features) को दिया है।

कई वेरिएंट्स का मिलेगा ऑप्‍शन

मेकर ने अब इस एसयूवी के वेरिएंट्स (Kiger facelift variants) के नामों को बदल दिया है। पहले यह RXE जैसे नामों के साथ आते थे, लेकिन अब इनको Authentic, Evolution, Techno, Emotion जैसे नामों के साथ ऑफर किया गया है।

कितनी है प्राइज

मेकर ने एसयूवी को 6.29 लाख रुपये से ऑफर किया है और इसके टॉप वेरिएंट को 11.29 लाख रुपये तक की प्राइज पर खरीदा जा सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular