Road Safety Alert: इंडिया में रोड पर ड्राइविंग के टाइम अलग अलग तरह के Sign Boards लगाए जाते हैं। जिनकी मदद से ट्रैफिक को बिना समस्या चलाने में मदद मिलती है। इनमें से कुछ ऐसे साइन भी होते हैं, जिनको देखकर ड्राइवर को गंभीर होना चाहिए। लेकिन अधिकतर ड्राइवर्स को ऐसे साइन की जानकारी ही नहीं होती। आज इस रिपोर्ट में हम ऐसे ही साइन बोर्ड के बारे में बता रहे हैं जो अगर दिखाई दे तो वहां पर क्यों कार को नहीं रोकना चाहिए।
कौन से साइन बोर्ड को देखकर न करें नजरअंदाज
रोड पर कई तरह के साइनबोर्ड होते हैं। लेकिन एक ऐसा बोर्ड भी कई जगह नजर आ जाता है जिसको देखने के बाद तो उसके आस-पास कभी भी कार या किसी भी तरह के व्हीकल को नहीं रोकना (traffic sign board warning) चाहिए। बल्कि उस जगह से जितनी जल्दी हो सके उतनी दूर हो जाना चाहिए। यह साइनबोर्ड ओवरहेड केबल रोड क्रॉस का होता है।
कैसे पहचानें साइन बोर्ड
ओवरहेड केबल रोड क्रॉस के साइन बोर्ड की पहचान काफी आसान होती है। इसमें तिकोने साइज में लाल पट्टी के साथ सफेद रंग का बोर्ड होता है। जिसमें ऊपर काले रंग का एक बॉक्स और नीचे काले रंग से बिजली का साइन बना होता है।
क्या है मतलब
इस तरह का साइन बोर्ड आपको जहां पर भी दिखाई दे तो यह समझ लेना चाहिए कि इस बोर्ड को वहां लगाया जाता है जहां पर ऊपर से बिजली की हाई टेंशन वायर निकलती है।
क्यों होगा खतरा
जिस भी जगह पर सड़क के किनारे इस बोर्ड को लगाया जाता है वहां पर बिजली की हाई टेंशन वायर से खतरा (overhead cable road safety) हो सकता है। कई बार इन वायर्स में काफी तेज करंट छोड़ा जाता है जो अपने आस-पास चुंबकीय क्षेत्र बना लेता है और अगर इसके नीचे कोई भी कार या व्हीकल खड़ा हो तो वह आसानी से उसे आकर्षित कर लेता है और उसमें सवार लोगों की जान पर बन आती है।
यह भी पढ़ें- road trip safety: गर्मियों की रोड ट्रिप हो सकती है खराब अगर कर दीं ये 4 गलतियां – सफर से पहले जरूर जान लें!