Skoda Limited Edition: यूरोपियन कार मेकर स्कोडा इंडियन मार्केट में कई कारें ऑफर करती है। इनमें से 3 शानदार कारों को Dark थीम के साथ मेकर ने Limited Edition ऑफर कर दिया है। Skoda Kylaq, Kushaq और Skoda Slavia के नए एडिशन में क्या खास रहने वाला है। इस रिपोर्ट में पढ़ते हैं।
Skoda लाई Limited Edition
स्कोडा ने अपनी 3 कारों को इंडियन मार्केट में डार्क थीम के साथ लिमिटेड एडिशन (Skoda Limited Edition) के साथ लॉन्च किया है। इन तीनों कारों को अलग अलग सेगमेंट में ऑफर किया जाता है और इस तरह से स्कोडा भी डार्क थीम वाले लिमिटेड एडिशन कारों की लिस्ट में अब कड़े मुकाबले के लिए तैयार है।
क्या है खास
स्कोडा के डार्क थीम में लिमिटेड एडिशन में कारों को ब्लैक पेंट स्कीम के साथ लॉन्च किया है। जिसे एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक में देखा जा सकता है। इनमें ब्लैक के अलावा रेड कलर इंसर्ट्स दिए गए हैं जो इसे देखने में काफी शानदार बना देते हैं। इन कारों के नए एडिशन में पूरी कार को ब्लैक पेंट के साथ ऑफर किया गया है। लेकिन इनके ब्रेक कैलिपर्स, डोर क्लैडिंग, स्टेयरिंग, सीट्स और डैशबोर्ड पर रेड कलर इंसर्ट्स काफी अच्छी लुक देते हैं।
क्या है नया
स्कोडा की इन तीनों कारों में कॉस्मैटिक चेंज किए गए हैं। साथ में 360 डिग्री कैमरा, पडल लैंप्स, अंडबॉडी लाइटिंग, 25वीं एनिवर्सिरी बैजिंग को इनमें दिया जा रहा है।
मिलते हैं कई एडिशन
स्कोडा के काइलैक को छोड़ दे तो कार मेकर कुशाक और स्लाविया को और भी कई एडिशंस के साथ इंडियन मार्केट में ऑफर कर रही है। कुशाक और स्लाविया को Monte Carlo Edition के साथ साथ Sportline एडिशन में भी ऑफर किया जा रहा है।
क्यों है खास
स्कोडा ने बताया है कि वह अपने लिमिटेड एडिशन वाली तीनों कारों को सिर्फ 500 यूनिट्स तक ही सीमित रखेगी। जिस वजह से इन तीनों कारों को पूरे इंडिया में सिर्फ 1500 यूनिट्स तक ही ऑफर किया जाएगा।

PC-Skoda India