HomeAutomobilesSteelbird SXE Helmet: इंडिया में पहली बार लॉन्‍च हुआ एनर्जी एर्ब्‍जावर हेलमेट,...

Steelbird SXE Helmet: इंडिया में पहली बार लॉन्‍च हुआ एनर्जी एर्ब्‍जावर हेलमेट, कीमत 3599 रुपये

Steelbird SXE Helmet Hua Launch: स्टीलबर्ड के इस हेलमेट को इंडियन मार्केट में ऑफिशियली लॉन्‍च किया गया है। इस हेलमेट में क्‍या खूबी दी गई है। रिपोर्ट में पढ़ें।

Steelbird SXE Helmet Launch Date: इंडिया में खास टेक्‍नोलॉजी के साथ Steelbird SXE हेलमेट को लॉन्‍च कर दिया गया है। इस हेलमेट को कैसे डिजाइन, कितने साइज और किस प्राइज पर लॉन्‍च किया गया है। इस रिपोर्ट में पढ़ते हैं।

ये भी पढ़ें:- Kinetic DX Electric Scooter: 28 जुलाई को आ रहा है Kinetic DX Electric Scooter, मिलेंगे मॉडर्न फीचर्स

Steelbird SXE Helmet लॉन्‍च

इंडिया की सबसे बड़ी हेलमेट मैन्‍युफैक्‍चरर स्‍टीलबर्ड ने इंडिया में SXE हेलमेट को लॉन्‍च (new helmet launch 2025) कर दिया है। इस हेलमेट को खास टेक्‍नोलॉजी के साथ लाया गया है। जिससे लोगों की जान बचाने में मदद मिलती है।

क्‍या है टेक्‍नोलॉजी?

Steelbird ने SXE Helmet में खास टेक्‍नोलॉजी का यूज इंडिया में पहली बार किया है। इस टेक्‍नोलॉजी को TPE Energy Absorber कहते हैं।

इस टेक्‍नोलॉजी के साथ बने इस हेलमेट को पहनकर किसी राइडर के साथ अनहोनी हो जाती है तब उसके दिमाग तक पहुंचने वाली क्षति को यह टेक्‍नोलॉजी 20 पर्सेंट तक कम कर देती है, जिससे दिमाग पर चोट लगने का खतरा कम हो जाता है।

कितना है सेफ?

इंडियन मार्केट में पहली बार इस तरह की टेक्नोलॉजी के साथ आने वाले इस हेलमेट में Black EPS (Expanded Polystyrene) , shock-absorbing TPE (Thermoplastic Elastomer) का यूज किया गया है।

इस वजह से इस हेलमेट को इंडिया में ISI से BIS IS 4151:2015 और अमेरिका के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट से DOT FMVSS 218 सर्टिफिकेशन मिला है।

एयरोडाइनैमिक है डिजाइन

स्‍टीलबर्ड के नए हेलमेट का डिजाइन भी काफी एयरोडायनैमिक रखा गया है। जिससे राइड के टाइम राइडर को कम से कम विंड रेजिस्‍टेंस का सामना करना पड़ता है। इससे राइडर को कम थकान महसूस होती है और ज्‍यादा लंबी राइड की जा सकती है।

हेलमेट में कई एयर इनटेक दिए गए हैं, जिससे राइड के टाइम राइडर को घुटन महसूस नहीं होती। इसमें ब्रीदेबल फैब्रिक को लगाया गया है। जो पसीने, गर्मी और सर्दी के साथ राइडर को लंबी राइड करने की सहूलियत देता है। इस हेलमेट में रिफ्लेक्‍टिव फैब्रिक का यूज करते हुए सेफ्टी को बढ़ाने की कोशिश की गई है।

मिलेंगे ये फीचर्स

Steelbird SXE Helmet में स्‍मोक वाइजर, स्‍क्रैच से बचाने वाला वाइजर दिया है। जिससे कम लाइट और फॉग के बीच भी राइड करने में परेशानी नहीं होगी।

दिन में सूरज की रोशनी से बचने के लिए इसमें इन सनशील्‍ड भी दी गई है। साथ में हेलमेट को काफी अच्‍छे ग्राफिक्‍स और कलर्स कॉम्‍बिनेशन में ऑफर किया जा रहा है। जो यूथ के साथ ही राइडर्स को अपनी ओर आकर्षित करेंगे।

ये भी पढ़ें:- Maruti E Vitara launch date: 3 सितंबर को होगा धमाका! इंडियन मार्केट में लॉन्च होगी नई SUV – फीचर्स देख हैरान रह जाएंगे

क्‍या है प्राइज?

स्‍टीलबर्ड ने अपने SXE हेलमेट की प्राइज को 3599 रुपये रखा है। इस हेलमेट को पूरे इंडिया में 13 कलर ऑप्‍शन और 560 एमएम से 620 एमएम के बीच चार साइज में अवेलेबल करवाया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular