HomeAutomobilesपुराने अंदाज में नया स्टाइल! Steelbird ने लॉन्च किया Vintage 3.0 हाफ...

पुराने अंदाज में नया स्टाइल! Steelbird ने लॉन्च किया Vintage 3.0 हाफ फेस हेलमेट, कीमत है सिर्फ 1299 रुपये, यहां देखें फीचर्स

Steelbird Vintage 3.0 Helmet: स्‍टीलबर्ड ने इंडियन मार्केट में हाफ फेस के नए हेलमेट विंटेज 3.0 को लॉन्‍च किया। इसकी क्‍या प्राइज और खूबियां हैं। रिपोर्ट में पढ़ें।

Steelbird Vintage 3.0 Helmet: ग्‍लोबल लेवल पर हर साल सबसे ज्‍यादा हेलमेट बनाने वाली कंपनी स्‍टीलबर्ड ने इंडियन मार्केट के लिए एक और नया हेलमेट लॉन्‍च किया है। मेकर ने Steelbird Vintage 3.0 नाम से लॉन्‍च किए नए हेलमेट में किन खूबियों को दिया है। इस रिपोर्ट में पढ़ते हैं।

Steelbird Vintage 3.0 Helmet लॉन्‍च

स्‍टीलबर्ड ने इंडिया में हाफ फेस हेलमेट सेगमेंट में विटेंज 3.0 को लॉन्‍च किया है। ओपन फेस वाले इस हेलमेट की प्रेरणा तो 1970 के दशक से ली गई है। लेकिन इसमें आराम आज की जरुरत को देखते हुए दिया गया है।

किनके लिए बनाया

मेकर ने बताया है कि इस हेलमेट को खासतौर पर उन लोगों के लिए बनाया है जो स्‍वतंत्रता, व्‍यक्तित्‍व के साथ में क्‍लासिक लुक को ज्‍यादा तरजीह देते हैं। स्‍टीलबर्ड का यह नया हेलमेट स्‍टाइल के साथ ही सेफ्टी में भी काफी शानदार है और इसे बिना किसी परेशानी पूरे दिन पहना जा सकता है।

अलग दिखने की चाहत वालों के लिए है हेलमेट

स्‍टीलबर्ड इंडिया के राजीव कपूर ने बताया कि हम ऐसे राइडिंग पार्टनर बनाते हैं जो राइडर की पहचान को दर्शाते हैं। Vintage 3.0 मोटरसाइक्लिंग विरासत को सलाम है, जिसमें रेट्रो डिज़ाइन को अत्याधुनिक सुरक्षा और अद्वितीय आराम के साथ जोड़ा गया है। यह उन राइडर्स के लिए है जो अलग दिखना चाहते हैं, सुरक्षित रहना चाहते हैं और हर राइड में आज़ादी महसूस करना चाहते हैं।

मिलेगा एडवांस स्क्रू-फ्री क्विक रिलीज़ मैकेनिज़्म

स्‍टीलबर्ड के विंटेज 3.0 हेलमेट को एडवांस स्क्रू-फ्री क्विक रिलीज़ मैकेनिज़्म के साथ दिया गया है। जिससे राइडर्स को बिना किसी उपकरण के आसानी से हेरिटेज-स्टाइल पीक और फुल प्रोटेक्टिव वाइज़र के बीच स्विच करने की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा हेलमेट को 3-इन-1 मास्क सिस्टम के साथ कम्पैटिबल बनाया गया है। हेलमेट के पीछे गॉगल्स होल्डर स्ट्रैप दिया गया है।

सेफ्टी में भी कमाल

स्‍टीलबर्ड के नए हेलमेट को काफी सेफ बनाने की कोशिश की गई है। जिस वजह से इसे आसानी से ISI (IS 4151:2015) और DOT (FMVSS 218, USA) जैसे सर्टिफिकेशन मिल गए हैं। इसमें हाई-इम्पैक्ट ABS आउटर शेल मिलता है, जबकि अंदर की साइड में ब्रीथेबल मेष और रिमूवेबल वॉशेबल चीक पैड्स मिलते हैं।

कलर और साइज

Vintage 3.0 कुल 15 आकर्षक रंगों में उपलब्ध है, जिनमें Sea Blue, Coral Peach, Cherry Red, Battle Green, Armada Blue और Glossy Black जैसे प्रीमियम शेड्स शामिल हैं। यह तीन शेल साइज — Medium (580 mm), Large (600 mm) और Extra Large (620 mm) में आता है।

कितना है प्राइज

स्‍टीलबर्ड विंटेज 3.0 के प्राइज को 1299 रुपये से शुरू किया गया है। अगर इसमें कलर मैच करके पीक वाइजर और स्‍मोक वाइजर को लिया जाएगा तब यह 1599 रुपये में मिलेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular