HomeAutomobilesSUV popularity India: लोगों को क्यों भा रही है SUV, Hatchback-Sedan की...

SUV popularity India: लोगों को क्यों भा रही है SUV, Hatchback-Sedan की गिरती पॉपुलैरिटी का राज़

SUV popularity India: इंडिया में हर रोज बिकने वाली कारों में एसयूवी सेगमेंट सबसे ज्‍यादा होता है। हर कंपनी भी इस सेगमेंट में कई ऑप्‍शंस दे रही है। क्‍यों यह सेगमेंट सबकी पंसद बना है। रिपोर्ट में पढ़ें।

SUV popularity India: इंडियन कार मार्केट बाजार में पिछले कुछ सालों में कस्‍टमर्स की चाइस काफी बदल गई है। पहले मिडल क्‍लास हैचबैक और अमीरों की पसंद सेडान कारें होती थीं। लेकिन अब सभी को एसयूवी सेगमेंट काफी पसंद आ रहा है। ऐसा क्‍यों हो रहा है। इस रिपोर्ट में पढ़ते हैं।

बड़ी कार का मिलता है लुक

हैचबैक या सेडान कार के मुकाबले एसयूवी सेगमेंट की कारों में लोगों को बड़ा और ऊंचा लुक मिलता है। यह बनाई इस तरह से जाती हैं जिससे कार के अंदर और बाहर दोनों ही जगह से यह देखने में काफी बड़ी लगे। इंडियंस को यह चीज काफी पसंद आ रही है।

ज्‍यादा होती है जगह

लुक्‍स के साथ ही इनमें जगह भी काफी होती है। हैचबैक और सेडान के मुकाबले में एसयूवी सेगमेंट की कारों को इस तरह से बनाया जाता है जिससे इनमें बैठने के बाद ज्‍यादा जगह महसूस होती है।

ज्‍यादा ग्राउंड क्लियरेंस भी है वजह

एसयूवी को ज्‍यादा पसंद करने वालों की एक वजह ग्राउंड क्लियरेंस भी है। इंडिया में भले ही रोड्स बन रही हैं, लेकिन अभी भी कई जगह ऐसी हैं जहां पर रोड काफी खराब हैं। उबड़-खाबड़ जगहों पर सेडान या हैचबैक की जगह एसयूवी को चलाने में आसानी होती है।

हो सकती है ऑफ रोडिंग

उबड़ खाबड़ से लेकर शानदार सड़कों पर तो एसयूवी को चलाया ही जा सकता है। लेकिन कई एसयूवी को ऑफ रोडिंग कैपिसिटी के साथ ऑफर किया जाता है। जिससे इनको सड़क के बिना भी कहीं पर चलाना आसान हो जाता है। आजकल स्‍नो, मड, सैंड जैसे मोड्स के साथ इनको लगभग हर ऐसी जगह ले जाया जा सकता है, जहां पर किसी भी हैचबैक और सेडान को ले जाना बेहद मुश्किल होता है।

होता है यह नुकसान

एसयूवी सेगमेंट की कारों को चलाना कई लोगों का शौक हो सकता है लेकिन इनका एयरोडायनैमिक्‍स हैचबैक या सेडान की तुलना में अच्‍छा नहीं होता। इसलिए इनमें बॉडी रोल भी होता है और कई बार इनको कंट्रोल ड्राइवर के लिए मुश्किल भी हो जाता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular