HomeAutomobilesUER 2 And Dwarka Expressway से NCR की सड़कों पर ट्रैफिक होगा...

UER 2 And Dwarka Expressway से NCR की सड़कों पर ट्रैफिक होगा कम, दोनों प्रोजेक्‍ट्स का PM मोदी ने किया शुभारंभ

UER 2 and Dwarka Expressway: पीएम मोदी ने रविवार को एक कार्यक्रम में दिल्‍ली को बड़ा तोहफा देते हुए यूईआर-2 और द्वारका एक्‍सप्रेस वे का उद्घाटन किया।

UER 2 And Dwarka Expressway: दिल्‍ली में बढ़ते ट्रैफिक को कम करने के लिए 17 August 2025 को पीएम मोदी ने दिल्‍ली एनसीआर को बड़ा तोहफा दिया है। एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने यूईआर-2 और द्वारका एक्‍सप्रेस वे के दिल्‍ली खंड का उद्घाटन कर दिया है। इस मौके पर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री Nitin Gadkari, दिल्‍ली के सीएम रेखा गुप्‍ता, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी सहित कई नेता मौजूद रहे।

दिल्‍ली एनसीआर को तोहफा

पीएम मोदी ने दिल्‍ली एनसीआर को बड़ा तोहफा देते हुए यूईआर-2 (अबर्न एक्‍सटेंशन रोड-2) और द्वारका एक्‍सप्रेस वे के दिल्‍ली खंड का उद्घाटन कर दिया है।

केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari ने दिया बयान

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी इस दौरान मौजूद थे। गडकरी ने इस मौके पर कहा कि दिल्‍ली के लिए द्वारका एक्‍सप्रेस वे और यूईआर-2 काफी महत्‍वपूर्ण प्रोजेक्‍ट हैं। इससे दिल्‍ली में ट्रैफिक जाम में कमी आएगी।

पीएम ने दिया था लक्ष्‍य

नितिन गडकरी ने बताया कि पीएम मोदी ने 2014 में पीएम बनने के बाद हमारे मंत्रालय की मीटिंग ली थी। जिसमें उन्‍होंने कहा था कि देश में वर्ल्‍ड लेवल का इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर तैयार होना चाहिए। उस समय दिल्‍ली की स्थिति अच्‍छी नहीं थी। हर जगह ट्रैफिक जाम था, प्रदूषण की समस्‍या भी काफी तीव्र थी। सिंधु बॉर्डर से मुकरबा चौक और मुकरबा चौक से धौला कुआं होकर गुरुग्राम तक जाने में काफी मुश्किल होती थी। तब हमें कई योजनाएं पीएम मोदी ने दी थीं।

Nitin Gadkari
Nitin Gadkari

दिल्‍ली के लिए बनाया था खास प्‍लान

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि पीएम मोदी के निर्देश के बाद हमने दिल्‍ली के लिए खास कंजेक्‍शन प्‍लान बनाया था। जिसमें दिल्‍ली को ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलवाना और प्रदूषण मुक्‍त दिल्‍ली बनाने का लक्ष्‍य हमारे लिए था। पहली स्‍टेज में हमने 35 हजार करोड़ रुपये की लागत से काम शुरू किया और आज 48 हजार करोड़ रुपये के काम पूरे हो गए हैं।

दिल्‍ली के आस-पास बनाए प्रोजेक्‍ट्स

हमने दिल्‍ली के आस-पास कई प्रोजेक्‍ट शुरू किए। जिसमें ईस्‍टर्न पेरिफेरल, वेस्‍टर्न पेरिफेरल जैसे प्रोजेक्‍ट हैं। इनसे दिल्‍ली आने वाले ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया। बाद में दिल्‍ली-मेरठ एक्‍सप्रेस हाइवे से 4 घंटे की जगह लेकिन अब यह सफर 45 मिनट में हो रहा है। मुकरबा चौक से सोनीपत तक और धौला कुआं से गुरुग्राम तक भी काफी ट्रैफिक जाम और प्रदूषण की समस्‍या थी। उसे भी सिग्‍नल फ्री कर दिया गया।

पिछली सरकारों ने नहीं किया काम

UER-2 और द्वारका एक्‍सप्रेस वे दिल्‍ली के 2001 के मास्‍टर प्‍लान में प्रस्‍तावित थे। लेकिन पिछली सरकारों ने इस पर कोई काम नहीं किया। इस पर दिल्‍ली के सांसदों ने नितिन गडकरी से मांग की। जिसके बाद यह समझ आया कि यह काफी महत्‍वपूर्ण हैं तो एनएचएआई ने इस प्रोजेक्‍ट पर काम किया। हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल के आग्रह पर हमने द्वारका एक्‍सप्रेस वे को भी बनाया। यह दोनों ही स्‍टेट ऑफ आर्ट प्रोजेक्‍ट हैं। इनकी कई विशेषताएं हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular