UER 2: दिल्ली में लगातार ट्रैफिक की समस्या बढ़ रही है। इसे कम करने के लिए कई तरह के प्रोजेक्ट्सद् को शुरू किया गया है। अब 17 August 2025 को पीएम मोदी अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 और द्वारका एक्सप्रेस वे के दूसरे फेज का उद्घाटन करेंगे। इन प्रोजेक्ट्स की क्या खूबियां हैं। इस रिपोर्ट में पढ़ते हैं।
UER 2 का होगा उद्घाटन
पीएम मोदी 17 August 2025 को दिल्ली में ट्रैफिक की परेशानी को कम करने के लिए अर्बन एक्सटेंशन रोड -2 का और द्वारका एक्सप्रेस वे के दूसरे फेज का उद्घाटन करेंगे।
कल होगा उद्घाटन
पीएम मोदी 17 तारीख को दिल्ली के रोहिणी में दोपहर 12.30 बजे एक कार्यक्रम में (PM Modi inauguration) शिकरत करेंगे। इस कार्यक्रम में ही दिल्ली के लिए दोनों प्रोजेक्ट्स को शुरू कर दिया जाएगा।
राजधानी दिल्ली के लिए तेज, आसान और सुरक्षित सफर सुनिश्चित!
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी रविवार, 17 अगस्त 2025 को द्वारका एक्सप्रेस-वे और अर्बन एक्सटेंशन रोड 2 (UER-2) का लोकार्पण करेंगे।#PragatiKaHighway #GatiShakti #UER2 #DwarkaExpressway pic.twitter.com/bW1rYsHnB5
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) August 16, 2025