HomeAutomobilesUER 2 से दिल्ली की सड़कों पर घटेगा जाम, PM मोदी करेंगे...

UER 2 से दिल्ली की सड़कों पर घटेगा जाम, PM मोदी करेंगे उद्घाटन, जानें क्या फायदे मिलेंगे

UER-2: दिल्‍ली में बढ़ते ट्रैफिक का बोझ कम करने के‍ लिए UER-2 और द्वारका एक्‍सप्रेस वे के फेज-2 का उद्घाटन पीएम मोदी कल करेंगे। डिटेल को रिपोर्ट में पढ़ें।

UER 2: दिल्‍ली में लगातार ट्रैफिक की समस्‍या बढ़ रही है। इसे कम करने के लिए कई तरह के प्रोजेक्‍ट्सद् को शुरू किया गया है। अब 17 August 2025 को पीएम मोदी अर्बन एक्‍सटेंशन रोड-2 और द्वारका एक्‍सप्रेस वे के दूसरे फेज का उद्घाटन करेंगे। इन प्रोजेक्‍ट्स की क्‍या खूबियां हैं। इस रिपोर्ट में पढ़ते हैं।

UER 2 का होगा उद्घाटन

पीएम मोदी 17 August 2025 को दिल्‍ली में ट्रैफिक की परेशानी को कम करने के लिए अर्बन एक्‍सटेंशन रोड -2 का और द्वारका एक्‍सप्रेस वे के दूसरे फेज का उद्घाटन करेंगे।

कल होगा उद्घाटन

पीएम मोदी 17 तारीख को दिल्‍ली के रोहिणी में दोपहर 12.30 बजे एक कार्यक्रम में (PM Modi inauguration) शिकरत करेंगे। इस कार्यक्रम में ही दिल्‍ली के लिए दोनों प्रोजेक्‍ट्स को शुरू कर दिया जाएगा।

UER-2 की खासियत

अर्बन एक्‍सटेंशन रोड-2 (UER-2 Delhi expressway) की खासियत यह है कि इसे 5580 करोड़ रुपये खर्च कर बनाया गया है। जिससे हरियाणा के बहादुरगढ़ से सोनीपत तक की कनेक्‍टिविटी दिल्‍ली होते हुए हो जाएगी। जिससे दिल्‍ली में रिंग रोड, मुकरबा चौक, धौला कुआं, नेशनल हाइवे-9 पर ट्रैफिक की परेशानी कम करने में मदद मिलेगी। इसके शुरू होने के बाद दिल्‍ली से चंडीगढ़ हाइवे या एयरपोर्ट और गुरुग्राम तक जाने में लगने वाले 2-3 घंटे के सफर को सिर्फ 20-30 मिनट (Delhi traffic congestion solution) में पूरा कर लिया जाएगा।

द्वारका एक्‍सप्रेस वे के दूसरे चरण की खासियत

द्वारका एक्‍सप्रेस वे के दिल्‍ली वाले हिस्‍से की लंबाई 10.1 किलोमीटर है। इसको 5360 करोड़ रुपये खर्च कर बनाया गया है। यह द्वारका में यशोभूमि के अलावा दिल्‍ली मेट्रो की ब्‍लू और ऑरेंज लाइन के साथ बिजवासन रेलवे स्‍टेशन, द्वारका क्‍लस्‍टर बस डिपो तक कनेक्‍टिविटी देगा। इसे दो पैकेज में बनाया गया है जिसमें पहला पैकेज शिव मूर्ति चौराहे से द्वारका सेक्‍टर- 21 आरयूबी तक5.9 किलोमीटर का हिस्‍सा है। दूसरे पैकेज में द्वारका सेक्‍टर-21 आरयूबी से दिल्‍ली-हरियाणा बॉर्डर तक का 4.2 किलोमीटर का हिस्‍सा है।

हरियाणा के हिस्‍से का हो चुका है उद्घाटन

17 August 2025 को सिर्फ दिल्‍ली के बचे हुए हिस्‍से का ही उद्घाटन होगा। इसके पहले पिछले साल पीएम मोदी ने इसके हरियाणा के हिस्‍से का उद्घाटन कर दिया था। इससे दिल्‍ली से मानेसर तक जाने में जो ट्रैफिक की वजह से समय लगता था वह अब कम होकर 20 से 30 मिनट तक हो जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular