Vinfast VF7 को इंडियन मार्केट में September 2025 में लॉन्च किया गया। इसके साथ दूसरी ईवी Vinfast VF6 को भी इंडिया लाया गया। इनको कैसे फीचर्स और रेंज के साथ किस प्राइज टैग के साथ लॉन्च किया है। इस फोटो गैलरी में देखते हैं।

PC-autotechbiz.in
Vinfast VF6 में कई शानदार फीचर्स दिए हैं। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को 17, 19 इंच के अलॉय व्हील्स, एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेल लाइट्स, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स, 360 डिग्री कैमरा, शॉर्क फिन एंटीना, ऑल ब्लैक इंटीरियर, 12.9 इंच इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज कंट्रोल, Level-2 ADAS, वेंटिलेटिड सीट्स जैसे कई फीचर्स दिए हैं।

PC-autotechbiz.in
Vinfast VF7 को भी शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, ड्यूल टोन इंटीरियर, फ्लश डोर हैंडल, एलईडी लाइट्स, आठ एयरबैग, Level-2 ADAS जेसे फीचर्स (VinFast VF7 features) दिए हैं।

PC-autotechbiz.in
VF6 की एक्स शोरूम प्राइज 16.49 लाख रुपये से शुरू होगी और इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइज 18.29 लाख रुपये (VinFast VF6 price India) है।

PC-autotechbiz.in
Vinfast VF7 को इंडियन मार्केट में 20.89 लाख रुपये से 25.49 लाख रुपये एक्स शोरूम के प्राइज टैग के साथ खरीदा जा सकता है।

PC-autotechbiz.in
इंडियन मार्केट में इन दोनों को MG Windsor EV, Hyundai Creta Electric, Tata Curvv EV से कड़ी चुनौती मिलेगी।

PC-autotechbiz.in