ऑटोमोबाइल न्यूज डेस्क, नई दिल्ली। इंडिया में काफी बाइक्स ऐसी हैं जिनको सही तरह से रखा नहीं जाता। ऐसी बाइक्स में कई तरह की परेशानी धीरे धीरे बड़ी हो जाती हैं और फिर मोटा खर्च और समय खराब होता है। किस तरह की लापरवाही की वजह से बाइक से White Smoke निकलता है और इस परेशानी का समाधान (two-wheeler maintenance tips) क्या है। इस खबर में समझते हैं।
सिलेंडर रिंग में खराबी से निकलता है White Smoke
बाइक के इंजन में कई तरह के पार्ट्स होते हैं। जिनमें सिलेंडर भी होता है। सिलेंडर के साथ रिंग लगे होते हैं जो ऑयल को बाहर आने से रोकते हैं। इनमें खराबी की वजह से ऑयल लीक हो जाता है और सीधा इंजन में पहुंचता है। जो जलने की वजह से सफेद धुआं (white smoke from bike exhaust) निकलता है।
फ्यूल सिस्टम में गड़बड़ी
बाइक के फ्यूल सिस्टम में गड़बड़ी की वजह से भी बाइक चलते हुए सफेद धुआं छोड़ती है। ऐसा तब होता है जब इंजन में हवा और फ्यूल का अनुपात बिगड़ जाता है। इससे बाइक की माइलेज और परफॉर्मेंस भी प्रभावित होती है।
ज्यादा ऑयल से भी परेशानी
कई बार लोगों को लगता है कि उनकी बाइक में इंजन ऑयल कम हो रहा है और वो बिना चेक करवाए उसमें टॉप-अप करते रहते हैं। इसके अलावा कई बार ऑयल निकालते हुए सही तरह से ऑयल नहीं निकल पाता और अंदर बचे हुए ऑयल के साथ नया ऑयल भर दिया जाता है। जिससे इसकी मात्रा भी ज्यादा हो जाती है। इस वजह से भी बाइक सफेद धुआं छोड़ने लगती है।
मौसम का भी है असर
कई बार बाइक्स सर्दियों में तापमान कम होता है तो भी सफेद धुआं छोड़ने लगती हैं। लेकिन ऐसे समय पर इसे सामान्य भी माना जा सकता है।
क्या है समाधान
आपकी बाइक भी किसी वजह से सफेद धुआं छोड़ रही है तो इसके कई कारण हो सकते हैं। इससे इंजन सीज (motorcycle engine issues) हो सकता है और फिर बाइक को हिलाना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसी स्थिति से बचने के लिए बाइक को सर्विस सेंटर ले जाकर मेकेनिक को दिखाएं। दूसरा समाधान यह है कि जब भी बाइक के इंजन ऑयल को बदलें तो हमेशा पहले पुराने ऑयल को पूरी तरह से बाहर आने दें, जिससे बाद में ऑयल की मात्रा बढ़ न जाए। तीसरा उपाय बाइक में पेट्रोल को अच्छी जगह से भरवाना होता है। इससे मिक्स पेट्रोल के भरने की संभावना खत्म हो जाती है और बाइक में परेशानी नहीं आती।