HomeBusinessCHINA VS US: 500% टैरिफ की धमकी पर भड़का चीन, जवाब सुनकर...

CHINA VS US: 500% टैरिफ की धमकी पर भड़का चीन, जवाब सुनकर अमेरिका भी रह गया हैरान

Tariff Escalation: अमेरिका ने रूस के साथ व्‍यापार करने वाले देशों पर 500 पर्सेंट का टैरिफ लगाने की धमकी दी है। जिस पर चीन ने क्‍या जवाब दिया। रिपोर्ट में पढ़ें।

CHINA VS US Tariff Escalation: अमेरिका के राष्‍ट्रपति Donald Trump ने टैरिफ के बहाने ऐसे देशों को धमकी देने की कोशिश की है जो रूस के साथ व्‍यापार कर रहे हैं। इस पर चीन ने क्‍या करारा जवाब (US-China trade war) दिया है। इस रिपोर्ट में पढ़ते हैं।

अमेरिका ने क्‍या कहा

अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने कथित तौर पर कहा है कि जो भी देश इस समय रूस के साथ व्‍यापार (China response) कर रहे हैं। जो रूस से तेल खरीद रहे हैं या फिर रूस से डिफेंस की कोई भी डील कर रहे हैं। ऐसे देशों पर अमेरिका 500 पर्सेंट का टैरिफ लगाएगा।

चीन ने क्‍या कहा

अमेरिका के टैरिफ पर कही गई बात के बाद चीन ने इसका करारा जवाब दिया है। चीन ने कहा कि हम फिर से अमेरिका से आग्रह करते हैं कि वह ब्‍लेमगेम का खेल खेलना और दूसरों को बलि का बकरा बनाना बंद कर दे।

यह भी पढ़ें- Top Steel Companies: दुनिया की टॉप 10 स्टील कंपनियां: क्या Tata Steel और JSW ने बनाई जगह? देखें पूरी रैंकिंग

इंडिया पर ट्रंप ने किया है एलान

डोनाल्‍ड ट्रंप ने इंडिया पर भी 25 पर्सेंट का टैरिफ लगाने का एलान किया हुआ है। ट्रंप ने कहा कि इंडिया रूस से तेल और हथियार खरीदता है और अब अमेरिका और इंडिया के बीच सबकुछ सही नहीं है। ट्रंप ने इंडिया और रूस की इकोनॉमी को डेड इकोनॉमी भी कहा है।

यह भी पढ़ें- Credit Card यूजर्स ध्यान दें! ये 4 आदतें अपनाते ही बंद होगा नुकसान का सिलसिला

एक्‍सपर्ट्स का क्‍या है सोचना

एक्‍सपर्ट्स का सोचना है कि अमेरिका के राष्‍ट्रपति ट्रंप इस तरह के बयान इसलिए दे रहे हैं क्‍योंकि इससे वह रूस से व्‍यापार करने वालों देशों पर टैरिफ जैसे बयान से दबाव बना सकें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular