HomeBusinessCredit Card यूजर्स ध्यान दें! ये 4 आदतें अपनाते ही बंद होगा...

Credit Card यूजर्स ध्यान दें! ये 4 आदतें अपनाते ही बंद होगा नुकसान का सिलसिला

Credit Card यूजर्स कई बैंकों से कार्ड बनवाने के बाद जमकर शॉपिंग करते हैं। बाद में बिल जमा न करने पर नुकसान होता है। 4 आदतों से कैसे बचें। रिपोर्ट में पढ़ें।

Credit Card: इंडिया में लोग अलग अलग बैंकों से क्रेडिट कार्ड को बनवा लेते हैं। लेकिन जब बात बिल जमा करने की आती है तो पैसे नहीं बचते और फिर नुकसान बढ़ता रहता है। लेकिन 5 आदतें अपना ली जाएं तो फिर क्रेडिट कार्ड को कितना भी यूज किया जाए पर नुकसान नहीं होगा। ये 4 आदत (credit card usage tips) क्‍या हैं। इस रिपोर्ट में पढ़ते हैं।

हमेशा टाइम पर करें बिल जमा

क्रेडिट कार्ड हर महीने अपनी बिलिंग साइकिल बदलता है। जिसके बाद बीते महीने का बिल जमा करने के लिए कुछ दिन का टाइम मिलता है। इस टाइम पीरियड के दौरान बिल जमा करने से कार्ड यूजर को बड़ा फायदा मिलता है और इससे बैंक भी आपको अपनी गुड बुक्‍स में रखता है और आपको एक्‍स्‍ट्रा चार्ज (avoid credit card charges) भी नहीं देना होगा।

कितनी लिमिट का यूज करना सही

भले ही आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट कितनी भी हो। लेकिन अगर आप उसे हिसाब से यूज करते हैं तो कभी भी आपको बिल जमा करने में परेशानी नहीं होती। आमतौर पर अपनी लिमिट का ज्‍यादा से ज्‍यादा 30 से 40 फीसदी तक खर्च करने के बाद बिल जमा करने में परेशानी नहीं होती।

रखें पूरी नजर

कई बार क्रेडिट कार्ड का यूज ऐसी जगहों पर भी हो जाता है जहां पर खर्च करने से बचा जा सकता था। इसलिए कार्ड्स की एप में यह भी जानकारी मिल जाती है कि आप कार्ड का यूज कहां कहां पर कर रहे हैं। इसे देखकर यह समझें कि कहां पर कार्ड का यूज (smart spending habits) नहीं करना था।

जितनी कमाई उससे कम करें खर्च

बचत का सबसे सुनहरा नियम यही है कि जितनी कमाई हो उससे कम खर्च करना चाहिए। इससे आने वाले दिनों या महीनों के लिए आप आसानी से बचत कर सकते हैं। कार्ड का यूज कैश की तरह नहीं बल्कि उधार समझकर ही करना चाहिए। उस समय इस बात का भी ध्‍यान रखना चाहिए कि जितना खर्च आइंडिया में लोग अलग अलग बैंकों से क्रेडिट कार्ड को बनवा लेते हैं। लेकिन जब बात बिल जमा करने की आती है तो पैसे नहीं बचते और फिर नुकसान बढ़ता रहता है। लेकिन 5 आदतें अपना ली जाएं तो फिर क्रेडिट कार्ड को कितना भी यूज किया जाए पर नुकसान नहीं होगा। ये 4 आदत (credit card usage tips) क्‍या हैं। इस रिपोर्ट में पढ़ते हैं।

हमेशा टाइम पर करें बिल जमा

क्रेडिट कार्ड हर महीने अपनी बिलिंग साइकिल बदलता है। जिसके बाद बीते महीने का बिल जमा करने के लिए कुछ दिन का टाइम मिलता है। इस टाइम पीरियड के दौरान बिल जमा करने से कार्ड यूजर को बड़ा फायदा मिलता है और इससे बैंक भी आपको अपनी गुड बुक्‍स में रखता है और आपको एक्‍स्‍ट्रा चार्ज (avoid credit card charges) भी नहीं देना होगा।

कितनी लिमिट का यूज करना सही

भले ही आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट कितनी भी हो। लेकिन अगर आप उसे हिसाब से यूज करते हैं तो कभी भी आपको बिल जमा करने में परेशानी नहीं होती। आमतौर पर अपनी लिमिट का ज्‍यादा से ज्‍यादा 30 से 40 फीसदी तक खर्च करने के बाद बिल जमा करने में परेशानी नहीं होती।

रखें पूरी नजर

कई बार क्रेडिट कार्ड का यूज ऐसी जगहों पर भी हो जाता है जहां पर खर्च करने से बचा जा सकता था। इसलिए कार्ड्स की एप में यह भी जानकारी मिल जाती है कि आप कार्ड का यूज कहां कहां पर कर रहे हैं। इसे देखकर यह समझें कि कहां पर कार्ड का यूज (smart spending habits) नहीं करना था।

जितनी कमाई उससे कम करें खर्च

बचत का सबसे सुनहरा नियम यही है कि जितनी कमाई हो उससे कम खर्च करना चाहिए। इससे आने वाले दिनों या महीनों के लिए आप आसानी से बचत कर सकते हैं। कार्ड का यूज कैश की तरह नहीं बल्कि उधार समझकर ही करना चाहिए। उस समय इस बात का भी ध्‍यान रखना चाहिए कि जितना खर्च आप कार्ड से कर रहे हैं उतना ही आपको वापस भी करना होगा। कार्ड से कर रहे हैं उतना ही आपको वापस भी करना होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular