Ganesh Chaturthi 2025 Bank Holiday: क्या आपको बैंक जाना है और वो भी गणेश चतुर्थी के मौके पर? अगर हां, तो आपको पहले ये चेक कर लेना चाहिए कि बैंक खुले हैं या नहीं।
ये भी पढ़ें:- World’s Weirdest Airport Codes: दुनिया के सबसे अजीब एयरपोर्ट कोड्स – पढ़कर कहेंगे, ये किसने रखा भाई!
ऐसा इसलिए क्योंकि कई त्योहारों पर बैंक बंद भी रहते हैं। इसलिए गणेश चतुर्थी पर आपके शहर का बैंक बंद है या फिर खुला है। ये आप यहां भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा दी गई छुट्टियों के लिस्ट के मुताबिक जान सकते हैं।
गणेश चतुर्थी पर बैंक बंद या खुला?
इस बार गणेश चतुर्थी 27 सितंबर को मनाई जा रही है। ऐसे में भारतीय रिजर्व बैंक की अगस्त की छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक, गणेश चतुर्थी पर पूरे देश में तो बैंक बंद नहीं रहेंगे, लेकिन इस मौके पर कुछ राज्यों में बंद हैं।
इन जगहों पर बैंक हैं बंद
- अहमदाबाद
- मुंबई
- नागपुर
- बेलापुर
- बेंगलुरु
- चेन्नई
- हैदराबाद
- भुवनेश्वर
- पणजी
- विजयवाड़ा