HomeBusinessGolden King: ना राजा, ना बिज़नेसमैन! ये है भारत का असली किंग,...

Golden King: ना राजा, ना बिज़नेसमैन! ये है भारत का असली किंग, जिसके पास है 880 मीट्रिक टन सोना

Golden King: इंडिया में सदियों से सोने को इकट्ठा करने की पंरपरा है। लेकिन इंडिया में किसके पास सबसे ज्‍यादा गोल्‍ड रिजर्व है। रिपोर्ट में पढ़ें।

Golden King: इंडिया में सोने को सबसे शुद्ध चीजों में से एक माना जाता है। पुराने समय से ही यहां पर सोने को इकट्ठा किया जाता है। लेकिन क्‍या आपको पता है कि इंडिया में सबसे ज्‍यादा सोना किसके पास है। अगर नहीं पता, तो इस रिपोर्ट को पढ़ें।

कौन है Golden King

इंडिया में गोल्‍डन किंग की बात करें तो न तो वह अंबानी या अदानी में से कोई है और न ही किसी पूर्व रियासत के राजे-महाराजे। आज के इंडिया का गोल्‍डन किंग सेंट्रल बैंक यानि कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया है।

यह भी पढ़ें- Crypto Earning Tips: Zero Investment से कैसे कमाएं Bitcoin जैसी करेंसी से पैसा? जानिए 5 सीक्रेट टिप्स

कितना है सोना

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पास 880 मीट्रिक टन सोना है। सिर्फ एक साल में ही आरबीआई ने अपने पास 57.5 मीट्रिक टन सोने को जोड़ा है।

पहले कितना था

रिजर्व बैंक के पास पहले 822.10 मीट्रिक टन सोना था। जिसमें से 311.38 टन सोना निर्गम विभाग की सम्‍पत्ति के तौर पर दर्ज किया गया है। बाकी 568.20 मीट्रिक टन बैंक की‍ सम्‍पत्ति के तौर पर दर्ज किया गया है।

क्‍यों खरीदता है सोना

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया हर साल सोने को खरीदकर अपने पास स्‍टॉक में रखता है। क्‍योंकि दुनियाभर में गोल्‍ड को सबसे सुरक्षित सम्‍पत्ति माना जाता है और इसी की मदद से किसी भी बुरे हाल से बचने में मदद मिलती है। इसलिए रिजर्व बैंक हर साल कुछ मात्रा में गोल्‍ड को खरीदता है।

यह भी पढ़ें- Zerodha के फाउंडर का नया दांव – Mutual Fund में किया बड़ा निवेश, रकम सुनकर चौंक जाएंगे

कितनी है वेल्‍यू

बाजार के मुताबिक इस गोल्‍ड की वेल्‍यू को आंका जाए तो आज के समय में यह 6.68 लाख करोड़ रुपये की वेल्‍यू हो सकती है। जो पिछले समय के मुकाबले में 52.09 पर्सेंट तक बढ़ी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular