Honda Shine Down Payment and EMI: यामाहा भी इंडियन मार्केट में कई बाइक्स को ऑफर करती है। जिनमें से 100 सीसी सेगमेंट में एंट्री लेवल बाइक Honda Shine 100 भी है। इस बाइक को खरीदना है और सिर्फ 5 हजार रुपये Down Payment करनी है तो फिर 3 साल तक हर महीने कितनी EMI जाएगी। इस रिपोर्ट में पढ़ें।
Honda Shine की क्या है प्राइज
Honda Shine की एक्स शोरूम प्राइज 78789 रुपये है। इस प्राइज पर मेकर इसके बेस वेरिएंट को ऑफर कर रही है। एक्स शोरूम प्राइज के बाद इस पर 6303 रुपये का RTO और 6222 रुपये इंश्योरेंस के भी देने होंगे। इन सभी को जोड़कर इसकी ऑन रोड प्राइज 91314 रुपये हो जाती है।
5 हजार Down Payment
अब 5 हजार रुपये डाउन पेमेंट करने के बाद 886314 रुपये को फाइनेंस करवाना पड़ेगा। 3 साल के लिए फाइनेंस करवाने पर अगर इस बाइक पर फाइनेंसर 10 पर्सेंट का इंटरेस्ट लेता है तो फिर 3 सालों के लिए हर महीने 2785 रुपये की EMI देनी होगी।
कितना होगा खर्च
91314 रुपये ऑन रोड प्राइज वाली Honda Shine बाइक के लिए 5 हजार रुपये डाउन पेमेंट करने के बाद 86314 रुपये फाइनेंस करवाते हैं और 3 सालों तक 10 पर्सेंट रेट ऑफ इंटरेस्ट से 2785 रुपये हर महीने EMI देते हैं तो 3 सालों में 13950 रुपये ज्यादा देने पड़ेंगे। जिससे बाइक की टोटल प्राइज 100264 रुपये बन जाएगी।