HomeBusinessBank Profit: ATM की हर ट्रांजैक्शन पर बैंक का फायदा, जानें कैसे...

Bank Profit: ATM की हर ट्रांजैक्शन पर बैंक का फायदा, जानें कैसे आपके Withdrawal से हो रहा करोड़ों का मुनाफा

ATM Transaction Profit Kya Hota Hai: बैंक की ओर से एटीएम को पैसा निकालने के लिए लगाया जाता है। लेकिन इससे बैंक को कैसे करोड़ों का मुनाफा हुआ। रिपोर्ट में पढ़ें।

ATM Transaction Profit In Hindi: बैंक अकाउंट होल्‍डर की सुविधा के लिए एटीम लगाए जाते हैं। जरुरत के समय इनसे पैसे निकालने की सुविधा मिलती है। लेकिन लोगों के पैसे निकालने से न सिर्फ उनको सुविधा हो रही है, बल्कि बैंक को भी फायदा हो रहा है। एक ऐसा बैंक भी है जिसे इस तरह से करोड़ों रुपये की कमाई हुई है। रिपोर्ट में पूरी डिटेल पढ़ें।

ATM से पैसे निकालने पर जाती है फीस

जब भी कोई ग्राहक बैंक के एटीएम से पैसे निकालता है तो उसके लिए बैंक बेहद मामूली कीमत चार्ज करता है। जिससे बैंक को कमाई होती है।

एक बैंक ने कमाए करोड़ों रुपये

इस तरह की ट्रांजेक्‍शन (bank earnings from ATM transactions) की वजह से एक बैंक को बिना कुछ किए ही करोड़ों रुपये की कमाई हो रही है। इसकी जानकारी मार्च में हुए लोकसभा के सेशन में दी गई थी।

कितनी ट्रांजेक्‍शन फ्री हैं

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 10 जून 2021 को एटीएम से पैसे निकालने को लेकर एक गाइडलाइन को जारी किया था। जिसके मुताबिक कोई भी ग्राहक एक महीने में बैंक के एटीएम से सिर्फ पांच बार फ्री में बैलेंस चेक या पैसे निकाल सकता है।

इसके बाद उसे एक हर ट्रांजेक्‍शन पर एक फीस देनी होगी। जो अधिकतम 21 रुपये प्रति ट्रांजेक्‍शन (ATM transaction charges explained) तक हो सकता है।

किस बैंक को हुआ मुनाफा

इस तरह की ट्रांजेक्‍शन से वैसे तो हर बैंक को नुकसान होता है। लेकिन एक ऐसा बैंक भी है जो ऐसी ट्रांजेक्‍शन की वजह से बिना कुछ किए ही करोड़पति बन गया है।

स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया ने फाइनेंशियल ईयर 2023 और 24 के दौरान इस तरह से 331 रुपये की कमाई की है। वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा को सबसे ज्‍यादा 212.08 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular