HomeBusinessIndia America Trade: कौन सी चीजें करती हैं लाखों मील का सफर,...

India America Trade: कौन सी चीजें करती हैं लाखों मील का सफर, देखिए कौन क्या एक्सपोर्ट करता है

India America Trade: इंडिया-अमेरिका के बीच बिजनेस पर भले ही ट्रंप ने 50 पर्सेंट टैरिफ लगाया हो। लेकिन दोनों एक-दूसरे को क्‍या सामान भेजते हैं। रिपोर्ट पढ़ें।

India America Trade: अमेरिका के राष्‍ट्रपति Donald Trump ने हाल में ही इंडिया पर 50 पर्सेंट Tarrif लगाया है। जिसके बाद यह बातें हो रही हैं कि क्‍या अब दोनों देश एक-दूसरे के सामान का उपयोग नहीं कर पाएंगे? ऐसे कौन से प्रोडक्‍ट्स हैं जो इंडिया से अमेरिका और अमेरिका से इंडिया आते हैं। इस रिपोर्ट में पढ़ते हैं।

अमेरिका से इंडिया आती हैं ये चीजें

अमेरिका क्षेत्रफल में भारत से बड़ा देश है। इस लिहाज से वहां पर काफी तरह का सामान बनाया और उगाया जाता है। जिसे वह दुनिया के अलग अलग देशों के साथ में इंडिया भी भेजता है।

प्रोडक्‍ट के नाम-

कैलिफॉर्निया एल्‍मंड (बादाम), अखरोट, पिस्‍ता, सेब, पैकेज्‍ड फूड, कैच-अप, रेडी टू ईड प्रोडक्‍ट्स, कैन में बंद प्रोडक्‍ट्स, प्रोसेस्‍ड पोटेटो, चॉकलेट्स, कनफेक्‍शनरी, लेज़, ओट्स, कॉर्नफलेक्‍स, विस्‍की, वाइन, बियर।

अमेरिका से इंडिया आने वाले उत्पाद
क्रम संख्या प्रोडक्ट का नाम कैटेगरी
1 कैलिफॉर्निया एल्मंड (बादाम) मेवा
2 अखरोट मेवा
3 पिस्ता मेवा
4 सेब फल
5 पैकेज्ड फूड प्रोसेस्ड फूड
6 कैच-अप प्रोसेस्ड फूड
7 रेडी टू ईट प्रोडक्ट्स प्रोसेस्ड फूड
8 कैन में बंद प्रोडक्ट्स प्रोसेस्ड फूड
9 प्रोसेस्ड पोटेटो प्रोसेस्ड फूड
10 चॉकलेट्स मिठाई/कन्फेक्शनरी
11 कनफेक्शनरी मिठाई/कन्फेक्शनरी
12 लेज़ स्नैक्स
13 ओट्स नाश्ता
14 कॉर्नफ्लेक्स नाश्ता
15 विस्की मद्यपान
16 वाइन मद्यपान
17 बियर मद्यपान

इंडिया से अमेरिका जाती है क्‍या सामान

इंडिया सिर्फ अमेरिका से अपनी जरुरत का सामान मंगवाता ही नहीं है बल्कि इंडिया से अमेरिका काफी सामान एक्‍सपोर्ट भी किया जाता है।

प्रोडक्‍ट के नाम

समुद्री झींगा, ऑर्गेनिक केमिकल, कॉर्पेट, बुनाई वाले कपड़े, गारमेंट, बेडशीट, तौलिया, जूलरी और जेम्‍स, इंजीनियरिंग का सामान, आरएमजी कपास, आम जैसे कई फलों और सामान को इंडिया से अमेरिका भेजा जाता है।

डिस्‍क्‍लेमर: यहां पर दी गई जानकारी को मीडिया रिपोर्ट्स से लिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular