HomeAutomobilesPetrol Price Comparison: इंडिया में पेट्रोल 100 रुपये, पड़ोसी देश में आधे...

Petrol Price Comparison: इंडिया में पेट्रोल 100 रुपये, पड़ोसी देश में आधे दाम – कहाँ जाता है फर्क का पैसा?

Petrol Price Comparison: इंडिया उन गिने-चुने देशों में शामिल है जो हर रोज लाखों डॉलर के तेल की खपत करता है। भूटान के मुकाबले यहां तेल की कीमत ज्‍यादा क्‍यों है। रिपोर्ट में पढ़ें।

Petrol Price Comparison: इंडिया दुनिया के उन देशों में शामिल है, जहां पर रोज लाखों लीटर पेट्रोल का खपत होती है। हर देश में पेट्रोल की अलग कीमत होती है। भारत में भी एक लीटर पेट्रोल की औसत कीमत 100 रुपये के आस-पास है। लेकिन हमारा ही एक पड़ोसी हमसे ही तेल खरीदता है और कैसे अपने देश में आधी कीमत के लगभग के दाम में बेचता है। इंडिया में एक लीटर पेट्रोल पर कितना टैक्‍स और कितना कमीशन आम जनता से वसूला जा रहा है। इस रिपोर्ट में पढ़ते हैं।

किस पड़ोसी देश में बिक रहा आधी कीमत पर

इंडिया में एक लीटर पेट्रोल 94-95 रुपये से 107-108 रुपये प्रति लीटर की प्राइज पर बिक रहा है। वहीं भारत से ही तेल खरीदने वाला हमारा पड़ोसी देश भूटान अपने देश में इस पेट्रोल को 58 से 68 रुपये लीटर की प्राइज (India vs Bhutan fuel cost) पर बेचता है।

यह भी पढ़ें- Petrol Vs Diesel: अब नहीं होगी कन्फ्यूजन! जानिए कौन-सी कार देती है कम खर्चे में ज्यादा दम

क्‍या है वजह

भूटान भले ही इंडिया से तेल खरीदता है लेकिन वह अपने देश में इसलिए उसे कम कीमत पर बेच पाता है क्‍योंकि वहां पर लोगों को पेट्रोल पर टैक्‍स काफी कम या नहीं देना पड़ता है।

इंडिया में क्‍यों है महंगा

इंडिया में पेट्रोल का प्राइज इसलिए भी ज्‍यादा है क्‍योंकि यहां पर कई तरह के टैक्‍स और कमीशन को जोड़ने के बाद उस पेट्रोल को ग्राहक को बेचा जाता है। किसी भी कार, बाइक, टैक्‍सी, ट्रक, बस की टंकी में जाने से पहले उस पेट्रोल पर केंद्र, राज्‍य टैक्‍स वसूलते हैं और जिस पेट्रोल पंप से उसे खरीदा जाता है वह डीलर भी उस पर कमीशन लेता है।

किसका कितना टैक्‍स

एक लीटर पेट्रोल पर केंद्र सरकार सेंट्रल एक्‍साइज ड्यूटी को लेती है। इसके बाद स्‍टेट वैट को राज्‍य सरकार वसूलती है। फिर डीलर एक लीटर पेट्रोल पर अपना कमीशन लेता है। जिसके बाद इंडिया में पेट्रोल-डीजल को बेचा जाता है।

उदाहरण से समझें

दिल्‍ली में फिलहाल एक लीटर पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक (petrol price comparison) रहा है। इसमें एक लीटर पेट्रोल की असल कीमत 55.66 रुपये है। इस पर केंद्र सरकार 19.90 रुपये प्रति लीटर एक्‍साइज ड्यूटी लगाती है। इसके बाद राज्‍य सरकार डीलर की कीमत और कमीशन के साथ ही 19.4 पर्सेंट की दर से एक्‍साइज (वैट) लगाती है, जो करीब 15.39 रुपये होता है। अब नंबर आता है पेट्रोल पंप डीलर का। वह इसमें 3.77 रुपये प्रति लीटर की दर से अपना कमीशन वसूलता है। जिसके बाद 55.66 रुपये का पेट्रोल 96.74 रुपये प्रति लीटर तक (petrol tax difference) पहुंच जाता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular