HomeBusinessTop Steel Companies: दुनिया की टॉप 10 स्टील कंपनियां: क्या Tata Steel...

Top Steel Companies: दुनिया की टॉप 10 स्टील कंपनियां: क्या Tata Steel और JSW ने बनाई जगह? देखें पूरी रैंकिंग

Top Steel Companies: दुनिया में स्‍टील की मांग पूरा करने के लिए कई कंपनियां काम रही हैं। टॉप-10 कंपनियां कौन सी हैं। Tata Steel और JSW का क्‍या नंबर है। रिपोर्ट में पढ़ें।

Top Steel Companies: इंडिया ही नहीं दुनियाभर में जिस तरह कमर्शियलाजेशन हो रहा है। उसके लिए स्‍टील की खपत भी बढ़ रही है। दुनिया में कई कंपनियां स्‍टील बनाती हैं। लेकिन टॉप-10 स्‍टील कंपनियां (Top steel producers)कौन सी हैं। क्‍या इसमें इंडिया की भी कोई कंपनी है। Tata Steel और JSW को ग्‍लोबल लेवल पर किस नंबर पर रखा गया है। इस रिपोर्ट में पढ़ें।

पहले नंबर पर चीन की Baowu Group

स्‍टील का उत्‍पादन करने में चीन पहले नंबर पर है। चीन की बाओवू ग्रुप हर साल 130.09 मिलियन मीट्रिक टन स्‍टील का उत्‍पादन करती है।

दूसरे नंबर पर लग्‍जमबर्ग की Arcelor Mittal

दूसरे नंबर पर लग्‍जमबर्ग की कंपनी आर्सेलर मित्‍तल है। यह कंपनी हर साल 65 मिलियन मीट्रिक टन स्‍टील का उत्‍पादन करती है। हालांकि इस कंपनी के मालिक भारतवंशी हैं।

तीसरे नंबर पर भी चीन की Ansteel Group

टॉप-3 में एक और चीन की कंपनी Ansteel Group है। यह कंपनी हर साल 59.55 मिलियन मीट्रिक टन स्‍टील बनाती है।

Top-5 में चीन और जापान शामिल

टॉप-5 में चौथे नंबर पर जापान की निप्‍पॉन स्‍टील है, जो हर साल 43.64 मिलियन मीट्रिक टन स्‍टील का उत्‍पादन करती है। इसमें निप्‍पॉन, सेन्‍यो, ओवाको जैसी कंपनियां संयुक्‍त रूप से शामिल हैं। इसके बाद टॉप-5 में चीन की HBIS Group भी है जो 42.48 मिलियन मीट्रिक टन स्‍टील का उत्‍पादन करती है।

Top-10 में शामिल ये कंपनियां

चीन Shangang Group – 40.22 मिलियन मीट्रिक टन

चीन Jianlong Group – 39.37 मिलियन मीट्रिक टन

साउथ कोरिया Posco – 37.37 मिलियन मीट्रिक टन

इंडिया Tata Steel – 31.02 मिलियन मीट्रिक टन (Tata Steel ranking)

चीन Delong Steel – 29.33 मिलियन मीट्रिक टन

JSW स्‍टील का नंबर है 12

इंडिया की टाटा स्‍टील के बाद जेएसडब्‍ल्‍यू स्‍टील भी दुनिया की बड़ी स्‍टील उत्‍पादन करने वाली कंपनियों में शामिल (JSW Steel global position) है। यह कंपनी हर साल 26.95 मिलियन मीट्रिक टन स्‍टील का उत्‍पादन करती है।

Disclaimer: यह आंकड़ें हमारे नहीं हैं। इन आंकड़ों को 31 दिसंबर 2023 को खत्‍म स्‍वामित्‍व के आधार पर इकट्ठा किया गया है। जो स्‍टेस्‍टिका (Statista.com) ने संकलित किए हैं।

रैंक कंपनी का नाम देश उत्पादन (मिलियन मीट्रिक टन) विवरण
1 Baowu Group चीन 130.09 दुनिया की सबसे बड़ी स्टील उत्पादक कंपनी
2 Arcelor Mittal लग्जमबर्ग 65.00 भारतीय मूल के मालिक; दूसरी सबसे बड़ी स्टील कंपनी
3 Ansteel Group चीन 59.55 टॉप-3 में चीन की दूसरी कंपनी
4 Nippon Steel (Nippon, Sanyo, Ovako) जापान 43.64 तीन जापानी कंपनियों का संयुक्त उत्पादन
5 HBIS Group चीन 42.48 टॉप-5 में तीसरी चीनी कंपनी
6 Shangang Group चीन 40.22 टॉप-10 में शामिल
7 Jianlong Group चीन 39.37 टॉप-10 में शामिल
8 POSCO दक्षिण कोरिया 37.37 कोरिया की सबसे बड़ी स्टील कंपनी
9 Tata Steel भारत 31.02 भारत की शीर्ष स्टील कंपनी
10 Delong Steel चीन 29.33 चीन की एक और प्रमुख कंपनी
12 JSW Steel भारत 26.95 भारत की दूसरी प्रमुख स्टील कंपनी
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular