ऑटोमोबाइल न्यूज़ डेस्क, नई दिल्ली। इंडिया में ज्यादातर कारों में अलॉय व्हील्स को दिया जाने लगा है और जिन कारों में इसकी जगह स्टील रिम दिए जाते हैं, उनमें भी लोग अलॉय लगवा लेते हैं। नए रहते हुए तो यह काफी चमकदार होते हैं जो काफी अच्छे लगते हैं, लेकिन जैसे ही यह पुराने होने लगते हैं इनकी चमक भी खत्म होने लगती है। बरसात हो या फिर गर्मी का मौसम किन आसान स्टेप्स में इनकी रेगुलर सफाई (alloy wheel care) कर चमक को बरकरार (alloy wheel cleaning tips) रखा जा सकता है। इस खबर में समझते हैं।
सही क्लीनर को चुनें
बात जब कार के अलॉय व्हील्स की हो तो हमेशा अच्छे क्लीनर को चुनना चाहिए। क्लीनर इसलिए भी अच्छी क्वालिटी का होना जरूरी होता है क्योंकि सबसे पहले इसे ही कार के अलॉय व्हील्स पर अप्लाई किया जाता है। अगर यह खराब क्वालिटी का होगा तो फिर अलॉय व्हील्स पर खरोंच या निशान (car wheel maintenance) भी पड़ सकते हैं।
फोम का करें यूज़
सही क्लीनर को लगाने के लिए फोम का यूज़ करना चाहिए। यह मुलायम होता है और अलॉय पर किसी भी तरह से निशान नहीं छोड़ता। अगर फोम का यूज़ नहीं कर पा रहे हैं तो किसी ऐसे कपड़े का यूज़ करें जो इसी की तरह मुलायम हो। ऐसा नहीं करेंगे तो अलॉय पर निशान पड़ जाएंगे जो बाद में काफी खराब लगते हैं।
यह भी पढ़ें- Toll Tax: कार से टोल और टू-व्हीलर को छूट? सरकार क्यों नहीं वसूलती बाइक-स्कूटी से टोल टैक्स – पीछे छिपी हैरान करने वाली लॉजिक
हाथ से करें सफाई
अलॉय को अच्छी तरह से साफ करने का सबसे बेहतर तरीका यही है कि आप अपने हाथों से उसे साफ करें। मशीन से साफ करने पर अलॉय के कोने गंदे रह जाते हैं। लेकिन हाथ से साफ करने पर अच्छी तरह से इनको साफ किया जा सकता है।
पानी से करें साफ
एक बार अलॉय को क्लीनर और फोम से अच्छी तरह साफ कर लेंगे तो फिर पानी से इनको धोकर गंदगी हटाई जा सकती है। अगर आपके पास एयर प्रैशर है तो उससे पानी को प्रैशर से अलॉय व्हील्स पर लगाने से वह जल्दी और आसानी से साफ हो जाएंगे।
सीलेंट से मिलेगी सुरक्षा
पूरी तरह से साफ करने के बाद अब अलॉय व्हील्स पर सीलेंट को भी ज़रुर लगाएं। इससे अलॉय पर सुरक्षा परत चढ़ जाएगी और लंबे समय तक वह चमकते रहेंगे।