HomeAutomobilesCar AC: मानसून और हीटवेव में क्यों हो जाता है गाड़ी का...

Car AC: मानसून और हीटवेव में क्यों हो जाता है गाड़ी का एसी फेल? इन वजहों को समय रहते पहचानना है जरूरी!

ऑटोमोबाइल न्‍यूज़ डेस्‍क, नई दिल्‍ली। इंडिया में आज कल गर्मी और बारिश दोनों का ही मौसम चल रहा है। इन दोनों की तरह के मौसम में कार में एसी चलाना सबसे ज्‍़यादा ज़रूरी होता है। कई बार Car AC फेल (car AC failure reasons) हो जाता है और कार चलाने में परेशानी हो जाती है। किन वजहों से ऐसा होता है। आइए पढ़ते हैं।

एसी की गैस लीक होना

जब भी Car AC की गैस लीक हो जाए तो फिर एसी चलाने से कोई फायदा नहीं होता। कार के केबिन में ठंडक होती ही नहीं है। इसकी जगह घुटन लगने लगती है और कार में थोड़ी दूर जाना भी मुश्किल हो जाता है।

ब्‍लोअर मोटर खराब होना

कार में एसी के साथ ब्‍लोअर मोटर लगी होती है। इसके खराब होने पर भी कार में कूलिंग नहीं होती। इसका काम कार के केबिन में एसी की ठंडी हवा को पहुंचाना होता है।

बंद रेडिएटर से भी परेशानी

कार में एसी के साथ रेडिएटर लगाया जाता है। अगर यह खराब हो जाए या फिर बंद (चोक) हो जाए तो भी कार का एसी सही तरह से काम नहीं कर पाता और केबिन में ठंडक नहीं होती। इसके चोक होने का नुकसान इंजन को भी होता है और कार ओवरहीट भी हो सकती है।

एयर फिल्‍टर चोक होना

कार में एयर फिल्‍टर ही केबिन के अंदर की हवा को साफ करता है। यह चोक हो जाए तो केबिन में आने वाली हवा के प्रैशर में कमी आ जाती है और एसी की ठंडक नहीं मिल पाती।

ये भी हैं कारण

इन सबके साथ ही कई और कारण भी होते हैं जिनकी वजह से कार में एसी की कूलिंग खराब हो जाती है। इनमें कंडेसर, इवेपोरेटर, इलेक्‍ट्रिक कंपोनेंट, रिले, स्विच और मोटर भी होती हैं। जिनके खराब होने की वजह से कार में एसी की कूलिंग नहीं मिल पाती।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular