HomeAutomobilesCar Modification: कार में हर मॉडिफिकेशन स्टाइल नहीं, मुसीबत भी बन सकता...

Car Modification: कार में हर मॉडिफिकेशन स्टाइल नहीं, मुसीबत भी बन सकता है! जानिए कौन-से बदलावों से रखें दूरी

ऑटोमोबाइल न्‍यूज़ डेस्‍क, नई दिल्‍ली। इंडिया में जिस तरह से कारों की संख्‍या बढ़ रही है। उसी हिसाब से कार मोडिफाई करवाने वाले भी बढ़ रहे हैं। कई बार कार मॉडिफिकेशन करवाना भले ही अच्‍छा लगे, लेकिन कई बार ऐसा करना परेशानी का सबब (unsafe car modifications) बन जाता है। कौन से car modification करवाना आपके लिए पूरी तरह से गलत (illegal vehicle customization) होगा और क्‍यों ऐसे बदलावों से दूरी (car modification hazards) बनाकर रखनी चाहिए। इस खबर में पढ़ते हैं।

इंडिया में क्‍यों न करवाएं कार मॉडिफिकेशन

इंडिया में कई लोग कार खरीदने के बाद उसे बाकी कारों से अलग दिखाने के लिए Car Modification का सहारा लेते हैं। जिसमें कई बार ऐसे काम भी करवा लिए जाते हैं जो बाद में उनके लिए ही सिरदर्द बन जाते हैं।

न करवाएं ये काम

अगर ऐसी लिस्‍ट बनाई जाए जिसमें यह समझाना हो कि कार मॉडिफिकेशन किस तरह से नहीं करवानी चाहिए तो उनमें से कुछ बातें हम भी यहां बता रहे हैं।

  1. एक्‍स्‍ट्रा लाइट्स- इंडिया में कार में एक्‍स्‍ट्रा लाइट्स लगवाना आपको परेशानी में डाल सकता है। ऐसी लाइट्स से रात के टाइम दूसरी साइड से आने वाली गाड़ी के ड्राइवर की आंखें चौंधिया सकती है। जिसकी वजह से चालान भी किया जा सकता है और ऐसी लाइट्स को पुलिस उतरवा भी देती है।

  2. ऑफ्टर मार्केट एग्‍जॉस्‍ट – देश में कहीं पर भी ऑफ्टर मार्केट एग्‍जॉस्‍ट लगवाने के बाद उसे चलाना आपको पुलिस स्‍टेशन और कोर्ट के चक्‍कर कटवा सकता है। ऐसे एग्‍जॉस्‍ट काफी ज्‍़यादा शोर करते हैं और इनसे प्रदूषण भी ज्‍यादा होता है, क्‍योंकि इनमें इंजन से निकलने वाली हानिकारक गैस रोकने के इंतज़ाम नहीं होते। इसलिए पुलिस भी चालान करती है या फिर वो गाड़ी को जब्‍त भी कर सकती है।

  3. शीशे काले करवाना – आप भी धूप से बचने और कार में कूलिंग के लिए शीशों पर फिल्‍म लगवा रहे हैं तो रूक जाइए और ऐसा न कीजिए। ऐसा करने के बाद पुलिस रोक ले तो न सिर्फ चालान कटेगा, बल्कि पुलिस मौके पर ही फिल्‍म को उतरवाएगी भी।

यह भी पढ़ें- PM Kisan Nidhi: किसान तुरंत करवा लें योजना से अपना मोबाइल नंबर लिंक, वरना अटक सकती है 20वीं किस्त

4. फैंसी नंबर प्‍लेट – कार का नंबर फैंसी होना स्‍टेटस सिंबल माना जा सकता है, लेकिन फैंसी नंबर प्‍लेट से टशन दिखाना आपको भारी पड़ सकता है। इंडिया में हर जगह पर हाई सिक्‍योरिटी नंबर प्‍लेट को लगाना अनिवार्य है। इसकी जगह फैंसी नंबर प्‍लेट लगाने पर चालान भी हो सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular