HomeAutomobilesकुछ कारों में Dual Exhaust System क्‍यों होता है? जानिए क्या देता...

कुछ कारों में Dual Exhaust System क्‍यों होता है? जानिए क्या देता है रफ्तार में बढ़त या सिर्फ दिखावा है सब!

ऑटोमोबाइल न्‍यूज़ डेस्‍क, नई दिल्‍ली। कई बार सड़क पर चलते हुए देखा जाता है कि कुछ कारों के पीछे दोनों साइड में Double Exhaust System दिया गया होता है। इस तरह के सेट-अप को सिर्फ दिखावे के लिए दिया जाता है या फिर सही में इसका कोई फायदा (dual exhaust system benefits) होता है। इस खबर में पढ़ते हैं।

क्‍यों होता है Double Exhaust System

कई कारों में डबल एग्‍जॉस्‍ट सिस्‍टम को दिया जाता है। इसे सिर्फ दिखावे के लिए नहीं दिया जाता बल्कि इसका फायदा भी मिलता है। डबल एग्‍जॉस्‍ट सिस्‍टम को इसलिए दिया जाता है जिससे इंजन से निकलने वाली गैसों को ज्‍यादा बेहतर तरीके से बाहर निकाला (exhaust system functionality) जा सके।

सिंगल एग्‍जॉस्‍ट सिस्‍टम से कैसे है बेहतर

सिंगल एग्‍जॉस्‍ट सिस्‍टम के मुकाबले डबल एग्‍जॉस्‍ट सिस्‍टम जिन कारों में दिया जाता है, उनमें वाकई में इसकी ज़रुरत होती है। अगर ऐसा नहीं किया जाएगा तो फिर सिंगल एग्‍जॉस्‍ट से ए‍क लिमिट में ही गैस बाहर निकलेगी और बैक प्रैशर बन जाएगा, इसकी वजह से कार का परफॉर्मेंस कम हो जाएगा।

परफॉर्मेंस में कैसे होगा सुधार

जिन कारों में बड़े इंजन को दिया जाता है उनमें ही ज्‍़यादातर इस सिस्‍टम को दिया जाता है। ऐसा इसलिए भी किया जाता है क्‍योंकि ऐसी कारें ज्‍यादा पावर जेनरेट करती हैं। जिससे ज्‍़यादा गैस भी बाहर निकलती हैं। ज्‍़यादा गैस निकलने को निकालने के लिए अगर डबल एग्‍जॉस्‍ट सिस्‍टम मिलेगा तो ज्‍यादा तेजी से इन गैसों को बाहर निकाला जा सकेगा। इससे कार में ज्‍़यादा पावर और टॉर्क बन पाएगा और कार को ज्‍़यादा पावर (car performance and exhaust) मिल पाएगी।

यह भी पढ़ें- कार में काम के नहीं होते ये 5 फीचर्स, बिना वजह कस्‍टमर दे देते हैं ज्‍यादा पैसे

किन कारों में मिलेगा डबल एग्‍जॉस्‍ट सिस्‍टम

डबल एग्‍जॉस्‍ट सिस्‍टम को ज्‍़यादातर सुपर कारों में दिया जाता है। जो Lamborghini, Ferrari, Maserati, Aston Martin, Porsche, Rolls Royce, Jaguar, Land Rover, BMW, Mercedes Benz, Audi जैसी कारों में मिलता है। अगर नॉर्मल कारों में इस सिस्‍टम को लगाया जाता है तो यह सिर्फ दिखावे के लिए होता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular