ऑटोमोबाइल न्यूज़ डेस्क, नई दिल्ली। इंडिया के साथ ही दुनियाभर में पेट्रोल पंप पर दो तरह के पेट्रोल के ऑप्शन मिलते हैं। पहला ऑप्शन नॉर्मल पेट्रोल का होता है और दूसरा ऑप्शन प्रीमियम पेट्रोल का होता है। इनमें से कौन से पेट्रोल (difference between normal and premium petrol) को अपनी कार में भरवाना सबसे बेस्ट (best petrol type for cars) हो सकता है। आइए पढ़ते हैं।
क्या है नॉर्मल पेट्रोल
दुनियाभर में सबसे ज्यादा जिस पेट्रोल की मांग रहती है वह नॉर्मल पेट्रोल होता है। इसकी कीमत प्रीमियम पेट्रोल के मुकाबले में कम होती है। इसके अलावा इस पेट्रोल का इस्तेमाल सबसे ज्यादा लो कम्प्रैशन इंजन वाले व्हीकल्स में किया जाता है।
क्या है प्रीमियम पेट्रोल
प्रीमियम पेट्रोल की मांग नॉर्मल पेट्रोल के मुकाबले थोड़ी कम होती है। लेकिन यह कई मायनों में नॉर्मल पेट्रोल के मुकाबले ज़्यादा बेहतर (premium fuel advantages and myths) होता है। इसमें कई ऐसे एडिटिव्स और डिटर्जेंट होते हैं जो इंजन से कार्बन और कचरे को हटाने में मदद करते हैं। इसकी कीमत भी नॉर्मल पेट्रोल के मुकाबले ज़्यादा होती है।
कौन सा पेट्रोल होगा बेस्ट – Normal vs Premium Petrol
पेट्रोल की क्वालिटी को ऑक्टेन में नापा जाता है। नॉर्मल पेट्रोल का ऑक्टेन स्तर 87 होता है, जबकि प्रीमियम पेट्रोल का ऑक्टेन स्तर 91 होता है। ऐसे में प्रीमियम पेट्रोल की ज्वलन गुणवत्ता ज्यादा होती है और जिसकी गुणवत्ता जितनी ज़्यादा होगी वह उतना बेहतर तरीके से इंजन में जलता है। ऐसा होने पर इंजन की परफॉर्मेंस में बढ़ोतरी हो जाती है।
इसका सीधा जवाब है कि अगर आपके पास ऐसी कोई कार, बाइक या स्कूटर है जो छोटे इंजन वाला है तो आप अपने व्हीकल में नार्मल पेट्रोल ही भरवा सकते हैं। लेकिन अगर आपके पास प्रीमियम और लग्ज़री ब्रॉन्ड की कार, बाइक या स्कूटर है और उसका इंजन भी ज़्यादा बड़ा है तो आपको कई बार कंपनी ही प्रीमियम पेट्रोल यूज़ करने की सलाह देती है। इसके अलावा प्रीमियम पेट्रोल का यूज़ टर्बो इंजन वाले व्हीकल्स में भी किया जा सकता है।