HomeNews For YouNarendra Modi 75th Birthday Special: मोदी कार्यकाल के कुछ ऐसे फैसले, जिसने...

Narendra Modi 75th Birthday Special: मोदी कार्यकाल के कुछ ऐसे फैसले, जिसने आम से लेकर खास हर किसी पर छोड़ी छाप

PM Narendra Modi 75th Happy Birthday: आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है और मौके पर उन्हें देश-विदेश से शुभकामना संदेश मिल रहे हैं। आप यहां पीएम मोदी द्वारा लिए गए उन फैसलों के बारे में जान सकते हैं, जो काफी चर्चा में रहें और जिनसे काफी कुछ बदलता हुआ नजर आया।

Pradhan Mantri Narendra Modi 75th Birthday: 17 सितंबर 1950 को जन्मे नरेंद्र मोदी के बारे में शायद किसी ने नहीं सोचा होगा कि वे एक दिन देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। साल 2014 में उन्होंने देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली।

इसके बाद से उनका ये सिलसिला लगातार जारी है। अपने इस कार्यकाल में पीएम नरेंद्र मोदी ने कई ऐसे फैसले भी लिए जिनका सीधा असर आम से लेकर खास तक हर किसी पर पड़ा। ऐसे में आज पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर आप इस खबर में उनके इन्हीं फैसलों के बारे में जान सकते हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी जन्मदिन। Photo Credit:- X/@narendramodi
पीएम नरेंद्र मोदी जन्मदिन। Photo Credit:- X/@narendramodi

ये भी पढ़ें:- Indian Railways: इस तरीके से IRCTC अकाउंट से आधार को करवा लें लिंक, वरना 1 अक्टूबर से नहीं कर पाएंगे ट्रेन टिकट बुक

पीएम मोदी द्वारा लिए गए ये हैं कुछ बड़े फैसले:-

धारा 370 हटाई

धारा 370 को लेकर देश में तमाम बातें होती थी, लेकिन इसे हटाने का काम मोदी सरकार में ही हुआ। 5 अगस्त 2019 को जम्मू और कश्मीर से धारा 370 हटवाई। साथ ही लद्दाख को अलग केंद्र शासित प्रदेश भी घोषित किया। 70 साल बात जम्मू और कश्मीर से धारा 370 हटाई गई थी।

राम मंदिर अयोध्या Photo Credit:- X/@ShriRamTeerth
राम मंदिर अयोध्या Photo Credit:- X/@ShriRamTeerth

अयोध्या में राम मंदिर

आज अगर आप अयोध्या प्रभु श्री राम के दर्शन करने जा पा रहे हैं, तो इसके पीछे की पहल भी मोदी सरकार में ही हुई। सुप्रीम कोर्ट द्वारा 9 नवंबर 2019 के दिन ऐतिहासिक फैसला दिया गया जिसके बाद भारत सरकार ने राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का गठन करके भव्य राम मंदिर के निर्माण का कार्य भी प्रारंभ करवाया। मोजूदा समय में हर रोज एक बड़ी संख्या में राम भक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं।

ये भी पढ़ें:- PM Kisan Yojana: 20 किस्त हो चुकी हैं जारी अब बारी 21वीं किस्त की, किसानों को कब मिल सकते हैं 2 हजार रुपये?

पीएम नरेंद्र मोदी जन्मदिन। Photo Credit:- X/@PMOIndia
पीएम नरेंद्र मोदी जन्मदिन। Photo Credit:- X/@PMOIndia

3 तलाक से आजादी

मोदी सरकार में ही मुस्लिम महिलाओं को 3 तलाक से छुटकारा दिलवाया गया। सरकार को इस दौरान कई चुनौतियों का सामना भी करना पड़ा और यहां तक कि मामला कोर्ट भी गया, लेकिन मोदी सरकार ने 3 तलाक को बंद करवाने में अहम भूमिका निभाते हुए महिलाओं को इससे आजादी दिलाने का काम किया।

पीएम नरेंद्र मोदी जन्मदिन। Photo Credit:- X/@narendramodi
पीएम नरेंद्र मोदी जन्मदिन। Photo Credit:- X/@narendramodi

पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब

बात चाहे सर्जिकल स्ट्राइक की करें या एयर स्टाइक की करें या फिर पिछले दिनों में दिए पाकिस्तान को मंहतोड़ जवाब की करें, ये सभी काम मोदी सरकार में ही हुए। किस कदर पाकिस्तान के हर एक नापाक इरादे पर भारतीय सेना ने पानी फेरा, ये सबने देखा। सरकार ने सेना को खुली छट दी जिस पर सेना ने पाकिस्तान को बेक फुट पर लाकर खड़ा कर दिया।

पीएम नरेंद्र मोदी जन्मदिन। Photo Credit:- X/@PMOIndia
पीएम नरेंद्र मोदी जन्मदिन। Photo Credit:- X/@PMOIndia

ये भी पढ़ें:- Mobile Charger Colour: मोबाइल चार्जर क्यों सफेद रंग के ही होते हैं? कारण यहां जान लें

यही नहीं, मोदी सरकार ने पाकिस्तान का न सिर्फ पानी रोका बल्कि, आतंकवाद और व्यापार एक साथ नहीं चलेगा जैसे स्लोगन के लिए पाक से द्विपक्षीय व्यापार भी बंद किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular