HomeNews For YouFlight Mode: क्या प्लेन में बैठने के बाद मोबाइल में अगर नहीं...

Flight Mode: क्या प्लेन में बैठने के बाद मोबाइल में अगर नहीं ऑन किया फ्लाइट मोड, तो क्या हवाई जहाज भटक सकता है रास्ता? यहां जानें

Airplane Mode Importance In Hindi: अगर आप भी कभी प्लेन में बैठे होंगे तो आपने देखा होगा कि आपको ये बताया जाता है कि अपने मोबाइल फोन को टेकऑफ से पहले ही फ्लाइट मोड पर लगा लें। पर आपने सोचा है ऐसा क्यों किया जाता है?

Flight Mode In Airplane: क्या आप कभी फ्लाइट में बैठे हैं? शायद हां या हो सकता है कि आपका आगे कभी बैठने का प्लान हो। दरअसल, हम ऐसा इसलिए पूछ रहे हैं क्योंकि हवाई जहाज में अगर यात्रा करनी है तो बहुत सारे नियमों का पालन करना होता है। जैसे, एयरपोर्ट समय पर जाना होता है। वरना फिर एंट्री नहीं मिलती आदि।

ये भी पढ़ें:- Viral Video: दुबई में छोटे से कमरे का किराया 60 हजार रुपये, वीडियो देखकर सिर पकड़ लेंगे आप

ठीक इसी तरह जब प्लेन में बैठते हैं तो एयर होस्टेज द्वारा कई अहम जानकारियां दी जाती हैं जिसमें सीट बेल्ट बांधने से लेकर कई सुरक्षा संबंधी जानकारियां होती हैं। उसी में ये भी बताया जाता है कि टेकऑफ से पहले सभी यात्री अपने मोबाइल को फ्लाइट मोड पर लगा लें, लेकिन आपने सोचा है ऐसा क्यों होता है।

दरअसल, कई लोग तो ये भी कहते हैं कि अगर फ्लाइट में अपने मोबाइल फोन को एयरप्लेन मोड में नहीं लगाया, तो इससे हवाई जहाज अपना रास्त भी भटक सकता है। पर क्या ये सच है? क्या ऐसा हो सकता है?

क्या रास्ता भटक सकता है हवाई जहाज?

अगर प्लेन में मोबाइल फोन को फ्लाइट मोड पर न लगाया जाए और यात्री अगर मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे हवाई जहाज के नेविगेशन और संचार प्रणालियों में रूकावट आ सकती है।

मोबाइल का सिग्नल विमान के कम्युनिकेशन सिस्टम को भी हिला सकता है जिससे पायलट को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

यही नहीं, पायलट को कंट्रोल रूम से संपर्क साधने में यानी बातचीत करने में भी दिक्कतें आ सकती हैं। इससे विमान अपना रास्ता तक भटक सकता है।

ये भी पढ़ें:- AC Tips: यहां जानें क्या है एसी को लगवाने की सही ऊंचाई, मिलने लगेगी कूल-कूल ठंडी हवा

इसलिए जब भी क्रू द्वारा मोबाइल फोन को फ्लाइट मोड पर लगाने के लिए कहा जाए तो उसे तुरंत लगा लें, क्योंकि ये सुरक्षा की दृष्टि से बहुत जरूरी होता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular