HomeUtilityAyushman Card: आयुष्मान कार्ड से सालाना कितने लाख तक का मुफ्त इलाज...

Ayushman Card: आयुष्मान कार्ड से सालाना कितने लाख तक का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं आप? यहां जानें क्या है लिमिट

Ayushman Card Se Ek Saal Me Kitna Paisa Milta Hai: अगर आप आयुष्मान कार्ड बनवा लेते हैं तो आप इस कार्ड से मुफ्त इलाज करवा सकते हैं। इसका खर्च सरकार उठाती है।

PM Ayushman Bharat Yojana: सरकार कई सारी योजनाओं के जरिए अलग-अलग वर्गों को लाभ देती है। इस क्रम में एक योजना है आयुष्मान भारत योजना और ये योजना स्वास्थ्य योजना है। अगर आप इस योजना के लिए पात्र हैं तो आप इस योजना से जुड़कर मुफ्त इलाज करवा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- Laptop Alert: आपकी एक गलती के कारण लैपटॉप के चार्जर में लग सकती है आग, जानें कैसे करें बचाव

सरकार इस योजना के तहत पात्र लोगों के मुफ्त आयुष्मान कार्ड बनाती है और फिर इस कार्ड से उन अस्पतालों में मुफ्त इलाज करवा सकते हैं, जो इस योजना में पंजीकृत हैं। पर क्या आप ये जानते हैं कि इस आयुष्मान कार्ड की कितनी लिमिट होती है? यानी आप इस कार्ड के जरिए एक साल के भीतर कितने रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं।

इतनी लिमिट होती है आयुष्मान कार्ड की

अगर आप आयुष्मान कार्ड बनवा लेते हैं तो आप इस कार्ड से मुफ्त इलाज करवा सकते हैं। सरकार आयुष्मान कार्ड में सालाना 5 लाख रुपये तक की लिमिट देती है यानी कार्डधारक अपने आयुष्मान कार्ड से साल भर में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकता है।

खत्म हो जाए लिमिट तो क्या होगा?

इस कार्ड की लिमिट सरकार द्वारा तय की जाती है। अगर साल भर पूरा होने से पहले आपके आयुष्मान कार्ड की 5 लाख रुपये की लिमिट खत्म हो जाती है और आपको फिर से इलाज की जरूरत होती है, तो आपको पैसे देने पड़ते हैं। ये लिमिट एक साल के लिए होती है और हर साल ये लिमिट मिलती है।

कहां करवा सकते हैं मुफ्त इलाज?

अगर आप आयुष्मान कार्ड बनवा चुके हैं और मुफ्त इलाज करवाना चाहते हैं तो आप करवा सकते हैं। ये इलाज कार्डधारक को सूचीबद्ध अस्पतालों में मिलता है।

ये भी पढ़ें:- Aadhaar Mobile Number Update: आधार से करना है नया मोबाइल नंबर लिंक, तो यहां जानें तरीका

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत कई प्राइवेट और सरकारी अस्पताल पंजीकृत हैं और आप इन्हीं अस्पतालों में अपना मुफ्त इलाज करवा सकते हैं। आप योजना के इस आधिकारिक लिंक https://hospitals.pmjay.gov.in/Search/ पर जाकर चेक कर सकते हैं कि आपके शहर का कौन सा अस्पताल इस योजना में रजिस्टर्ड है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular