MINI JCW Countryman ALL4 को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया गया है। मिनी ने अपनी इस कार में कैसे फीचर्स दिए हैं। कितना पावरफुल इंजन दिया है। इसकी क्या प्राइज है। इस Photo Gallery में देखते हैं।

PC-Mini India
बीएमडब्ल्यू के सब ब्रॉन्ड मिनी ने इंडिया में MINI JCW Countryman ALL4 को लॉन्च किया है।

PC-Mini India
यह अब तक की सबसे तेज मिनी है। जो 5.4 सेकेंड में ही 0-100 किलोमीटर की स्पीड से चलाई जा सकती है। इसकी टॉप स्पीड 250 KMPH तक है। जो एक लीटर में 15.4 किलोमीटर तक का माइलेज दे सकती है। इसमें ऑफ रोडिंग के लिए फोर व्हील सिस्टम भी मिलेगा।

PC-Mini India
इस परफॉर्मेंस एसयूवी में मेकर ने 19 इंच अलॉय व्हील्स, पैनोरमिक सनरूफ, हेड-अप डिस्प्ले, एलईडी लाइट्स, क्रूज कंट्रोल, Level-1 ADAS जैसे फीचर्स दिए हैं।

PC-Mini India
