HomeTechnologyApple Sale: iPhone के इस मोबाइल पर मिल सकती है 11 हजार...

Apple Sale: iPhone के इस मोबाइल पर मिल सकती है 11 हजार रुपये से अधिक की छूट, जानें इस जबरदस्त डील के बारे में

Apple iPhone 16e sale mein kitne ka mil rha hai: अगर आप भी आईफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यकीन मानिए ये खबर आपके काम आ सकती है और आपकी काफी बचत भी करवा सकती है।

iPhone Mobile Sale Price In Hindi: जब भी बात कोई मोबाइल खरीदने की आती है तो लोगों की पहली नजर तो आईफोन पर ही जाती है। भले ही वो उसे खरीदें या न खरीदें, लेकिन मन में ये बात तो रहती ही है कि अगला मोबाइल फोन आईफोन ही लेंगे।

ये भी पढ़ें:- Mobile Recharge Plan: अगर आपको भी करवाना पड़ता है 2-2 सिम में रिचार्ज, तो जानें कौन सा है सिर्फ कॉलिंग वाला प्लान

ऐसे में अगर आप आईफोन मोबाइल लेने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए एक जबरदस्त डील आई है। ये डील कहीं और नहीं बल्कि अमेजन की शुरू हो चुकी फेस्टिवल सेल है। आप यहां पर एप्पल का आईफोन खरीद सकते हैं और वो भी भारी छूट के साथ।

iPhone का कौन सा है मॉडल है और कितनी है छूट?

अमेजन की इस फेस्टिवल सेल में आप Apple iPhone 16e भारी छूट के साथ ले सकते हैं। आपको इसमें 11 हजार 400 रुपये से भी अधिक की छूट मिल सकती है। Apple iPhone 16e के भारत में लॉन्च होने पर इसकी शुरुआती कीमत 59 हजार 900 रुपये थी।

पर अब ये Apple iPhone 16e अमेजन की सेल में 49,999 पर मिल रहा है। ऐसे में आपको सीधे 9 हजार 901 रुपये की छूट मिल रही है। वहीं, अगर आपको पास भारतीय स्टेट बैंक यानी SBI का क्रेडिट कार्ड है और आप इस कार्ड से ईएमआई पर ये Apple iPhone 16e खरीदते हैं तो आपको अतिरिक्त 1500 रुपये की छूट मिलेगी।

कुल बचत और मोबाइल के फीचर जान लें

ऐसे में आपको कुल छूट 11 हजार 401 रुपये तक की मिल सकती है। बात अगर Apple iPhone 16e की करें तो ये मोबाइल 6.1-इंच का OLED डिस्प्ले के साथ आता है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

ये भी पढ़ें:- Mobile Launch Date: अगले महीने कौन-कौन सी कंपनियां करेंगी नया स्मार्टफोन लॉन्च? आपके लिए कौन हो सकता है बेस्ट, यहां जानें

इस iPhone 16e में लेटेस्ट A18 चिपसेट है और इसमें 8जीबी रैम है। बात कैमरे की भी कर लेते हैं, जिसमें आपको सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा है। जबकि, पीछे का कैमरा 48MP का मेन कैमरा है जिसमें 2x जूम सपोर्ट है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular