HomeTechnologyAndroid Calling Screen: क्या आपके मोबाइल की भी बदल गई है कॉलिंग...

Android Calling Screen: क्या आपके मोबाइल की भी बदल गई है कॉलिंग स्क्रीन? जानें क्यों हुआ है ऐसा

Android Calling Screen Kyo Change Ho Gai: आपने देखा होगा कि आपके एंड्रॉइड स्मार्टफोन की कॉलिंग स्क्रीन बदल गई है? पर ये क्यों बदली है क्या आप जानते हैं? यहां इसका कारण जान सकते हैं।

Android Calling Screen Updated: क्या आपके पास एंड्रॉइड स्मार्टफोन है? अगर हां, तो आपने देखा होगा कि आपके मोबाइल की कॉलिंग स्क्रीन का लुक बदल गया होगा? ये लगभग सभी के स्मार्टफोन में हुआ है।

ये भी पढ़ें:- iPhone 17 Series Launch: जानें किस तारीख को लॉन्च हो सकती है iPhone 17 Series, कंपनी की इस गलती से लीक हो गई डेट

कई लोगों के ये बदलाव पसंद आ रहा है तो कई लोग इसको बेकार बता रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी लोगों को इसको लेकर अलग-अलग राय है। पर क्या आप जानते हैं ये क्यों हुआ है?

क्या चेंज हुआ है एंड्रॉइड स्मार्टफोन की कॉलिंग स्क्रीन में?

दरअसल, इनकमिंग कॉल स्क्रीन पर देखने को मिल रही है। वहीं, कॉल रिसीव या रिजेक्ट करने के लिए अब आपको वर्टिकल नहीं बल्कि, हॉरिजॉन्टल स्वाइप देखने को मिल रहा है।

क्यों हुआ है ये बदलाव?

अब ये जान लीजिए कि कॉलिंग स्क्रीन में ये बदलाव इसलिए हुआ है ताकि जब आप अपनी जेब से मोबाइल निकाले तो उस दौरान गलती से कॉल कट न जाए या रिसीव न हो जाए।

ये भी पढ़ें:- TikTok App Return: क्या भारत में वापस आ रहा है TikTok एप? अफवाहों के बीच यहां जानें क्या है सच्चाई

आया है नया अपडेट

आपके एंड्रॉइड स्मार्टफोन की कॉलिंग स्क्रीन में ये बदलाव इसलिए हुआ है, क्योंकि गूगल के फोन एप में नया अपडेट Material 3 Expressive अपडेट आया है। इसी अपग्रेड के साथ एप और कॉलिंग स्क्रीन का डिजाइन बदल चुका है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular