BSNL New Recharge Plan Details In Hindi: इस बात में कोई दो राय नहीं कि पिछले कुछ समय में मोबाइल के रिचार्ज प्लान काफी महंगे हुए हैं। ऐसा एक कंपनी का नहीं बल्कि, सभी कंपनियों ने अपने-अपने रिचार्ज प्लान में बढ़ोतरी की। इसका सीधा असर मोबाइल यूजर की जेब पर पड़ा, क्योंकि पहले के मुकाबले उन्हें अधिक पैसे देने पड़ रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- YouTube Gold Button: किसे और कैसे मिलता है गोल्डन बटन? क्या यूट्यूब देने से भी कर सकता है मना? जानें नियम
ऐसे में भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल ने एक जबरदस्त रिचार्ज प्लान पेश किया है। ये प्लान तीर्थ यात्रियों और बजट में रहने वाले मोबाइल यूजर्स के लिए पेश किया गया है। वहीं, खासतौर पर उन लोगों के लिए जो दूसरे नेटवर्क से BSNL में पोर्ट करवा रहे हैं।
वहीं, ये ऑफर फिलहाल बीएसएनएल राजस्थान की तरफ से जारी किया गया है। इसके लेकर एक्स प्लेटफॉर्म पर उनकी तरफ से जानकारी दी गई।
इस पोस्ट में बताया गया कि “बीएसएनएल में आपकी विभिन्न आवश्यकताओं को आपके बजट में पूरा करने के लिए अलग-अलग किफायती मोबाइल टेरीफ़ प्लान हैं।
आप रु 249/- एंट्री प्लान के माध्यम से #बीएसएनएल4G सेवाओं से जुड़ कर हाई स्पीड इंटरनेट का लाभ उठा सकते है ।
आप नई सिम , बीएसएनएल में पोर्ट-इन (MNP) या अपनी पुरानी बीएसएनएल 2G /3G सिम को #4G अपग्रेड हेतु नजदीकी रिटेलर या बीएसएनएल उपभोक्ता केंद्र पर संपर्क कर सकते हैं । “
बीएसएनएल में आपकी विभिन्न आवश्यकताओं को आपके बजट में पूरा करने के लिए अलग-अलग किफायती मोबाइल टेरीफ़ प्लान हैं ।
आप रु 249/- एंट्री प्लान के माध्यम से #बीएसएनएल4G सेवाओं से जुड़ कर हाई स्पीड इंटरनेट का लाभ उठा सकते है ।
आप नई सिम , बीएसएनएल में पोर्ट-इन (MNP) या अपनी पुरानी… pic.twitter.com/dexjNMyJh0— BSNL_RAJASTHAN (@BSNL_RJ) July 18, 2025