HomeTechnologyFraud Alert: जानें अक्सर किन गलतियों के कारण हमारे साथ हो जाता...

Fraud Alert: जानें अक्सर किन गलतियों के कारण हमारे साथ हो जाता है फ्रॉड, ध्यान रखेंगे तो नहीं हो पाएगी ठगी

Fraud Se Kaise Bache: जालसाज लोगों की मेहनत की कमाई को ठग लेते हैं, जिसमें कई बार हमारी भी कुछ न कुछ गलती रह ही जाती है। इसलिए हमें वो गलतियों के बारे में पता होना जरूरी हो जाता है।

Fraud Se Bachane Ke Tips Kya Hai: आज के समय में टैक्नोलॉजी जितनी आगे बढ़ रही है उतना ही लगभग हर एक काम को करना बेहद ही आसान हो जाता है। मतलब मोबाइल एक एक क्लिक से ही हमारे कई काम आसानी से और मिनटों में हो जाते हैं जिससे काफी समय बचता है।

ये भी पढ़ें:- App Aletrt: जान लें कौन सी एप नहीं होनी चाहिए मोबाइल में? आपके में है तो तुरंत करें अनइंस्टॉल

पर आप ये जानते हैं कि इस टैक्नोलॉजी के दौर में ही हमारे साथ फ्रॉड भी हो सकता है, क्योंकि जालसाज लोगों को ठगने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं और नए-नए तरीके अपनाते रहते हैं। यही नहीं, कई बार हमारी कुछ गलतियों के कारण भी हम ठगी का शिकार हो जाते हैं। इसलिए हमें इस बारे में पता होना चाहिए ताकि, हम वो गलती न करें और फ्रॉड से बच सकें।

ये गलतियां कर बैठते हैं हम:-

किसी को भी जानकारी शेयर कर देते हैं

जालसाज कभी बैंक अधिकारी बनकर या अन्य अफसर बनकर लोगों को कॉल करते हैं और उनसे उनकी बैंकिंग जानकारी मांगते हैं। लोग भी जानकारी के अभाव में या डर के मारे जानकारी शेयर कर देते हैं। इसके बाद लोगों के साथ ठगी हो जाती है। इसलिए कभी किसी को कोई जानकारी शेयर न करें।

अनजाने लिंक से बचकर

आज का समय सोशल मीडिया का है जिसमें लोगों के पास कई अनजाने लिंक आते हैं, जो कभी किसी पोस्ट, किसी तस्वीर या किसी वीडियो आदि के नाम से आते हैं।

पर आप ये नहीं जानते हैं कि ये लिंक फेक होते हैं और जैसे ही आप इन पर क्लिक करते हैं, तो आपकी नाक के नीचे से आपके मोबाइल में एक एपीके एप इंस्टॉल हो जाती है।

फिर ये एप आपका डाटा चुराकर आपको चपत लगाने का काम करती है। इसलिए कभी किसी अनजाने लिंक पर क्लिक न करें।

लुभावने ईमेल पर क्लिक न करें

लोगों के साथ ठगी करने के लिए जालसाज लोगों को कई लुभावने ईमेल भी भेजते हैं। इनमें कोई लॉटरी, जॉब या फिर लोन देने जैसी बातें होती हैं।

ये भी पढ़ें:- Jio Recharge Plan: जिओ का ये है 84 दिन वाला जबरदस्त प्लान, OTT से लेकर मिल रहे कई ढेर सारे बेनिफिट्स; जानें डिटेल्स

लोग भी इन ईमेल पर विश्वास करके क्लिक कर देते हैं और अपनी जानकारी तक शेयर कर देते हैं। ऐसा कभी न करें, क्योंकि इन ईमेल के जरिए आपके पास वायरस भेजा जाता है जिससे आपको ठगा जाता है। इसलिए ऐसी ईमेल पर कभी क्लिक न करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular